Politics: सिद्धरमैया के लाल तिलक लगाने पर भाजपा ने कसा तंज, कर्नाटक सीएम की तस्वीर हो रही वायरल
कर्नाटक भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते समय लाल तिलक लगाने के लिए मुख्यमंत्री सिद्दरमैया का मजाक उड़ाया है। भाजपा ने पाकिस्तान के साथ युद्ध न करने के उनके बयान की याद दिलाते हुए तंज कसा। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भाजपा ने कहा कि सीएम सिद्दरमैया कभी पाकिस्तान के साथ युद्ध के खिलाफ थे।

आइएएनएस, बेंगलुरु। कर्नाटक भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते समय लाल तिलक लगाने के लिए मुख्यमंत्री सिद्दरमैया का मजाक उड़ाया है। भाजपा ने पाकिस्तान के साथ युद्ध न करने के उनके बयान की याद दिलाते हुए तंज कसा।
इंटरनेट मीडिया पर भाजपा ने कहा कि सीएम सिद्दरमैया कभी पाकिस्तान के साथ युद्ध के खिलाफ थे, लेकिन अब उनके माथे पर सचमुच ऑपरेशन सिंदूर है। पार्टी ने इसकी तस्वीर भी साझा की है।
सीएम सिद्दरमैया पर अक्सर हिंदू परंपराओं का अनादर करने और मुस्लिम टोपी पहनने का आरोप लगाया जाता है। सिद्दरमैया ने बुधवार को भारतीय सेना की कार्रवाई की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी स्थिति में पाकिस्तान से युद्ध करने में संकोच नहीं करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।