Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Politics: सिद्धरमैया के लाल तिलक लगाने पर भाजपा ने कसा तंज, कर्नाटक सीएम की तस्वीर हो रही वायरल

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 08 May 2025 02:46 AM (IST)

    कर्नाटक भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते समय लाल तिलक लगाने के लिए मुख्यमंत्री सिद्दरमैया का मजाक उड़ाया है। भाजपा ने पाकिस्तान के साथ युद्ध न करने के उनके बयान की याद दिलाते हुए तंज कसा। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भाजपा ने कहा कि सीएम सिद्दरमैया कभी पाकिस्तान के साथ युद्ध के खिलाफ थे।

    Hero Image
    सिद्धरमैया के लाल तिलक लगाने पर भाजपा ने कसा तंज

     आइएएनएस, बेंगलुरु। कर्नाटक भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते समय लाल तिलक लगाने के लिए मुख्यमंत्री सिद्दरमैया का मजाक उड़ाया है। भाजपा ने पाकिस्तान के साथ युद्ध न करने के उनके बयान की याद दिलाते हुए तंज कसा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर भाजपा ने कहा कि सीएम सिद्दरमैया कभी पाकिस्तान के साथ युद्ध के खिलाफ थे, लेकिन अब उनके माथे पर सचमुच ऑपरेशन सिंदूर है। पार्टी ने इसकी तस्वीर भी साझा की है।

    सीएम सिद्दरमैया पर अक्सर हिंदू परंपराओं का अनादर करने और मुस्लिम टोपी पहनने का आरोप लगाया जाता है। सिद्दरमैया ने बुधवार को भारतीय सेना की कार्रवाई की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी स्थिति में पाकिस्तान से युद्ध करने में संकोच नहीं करेगा।