आतंकियों को 'भटके युवा' बताने वाले बयान पर भड़की बीजेपी, कांग्रेस और पीडीपी नेताओं पर बोला तीखा हमला
दिल्ली कार धमाके के हमलावर डॉक्टर उमर को 'भटका हुआ युवा' बताने पर भाजपा ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती की आलोचना की है। भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई से कुछ लोग परेशान हो जाते हैं। प्रतुल देव शाह ने दोनों नेताओं को शर्मसार होने और युवाओं को पाकिस्तान ले जाने की सलाह दी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कार धमाके में आत्मघाती हमलावर डाक्टर उमर के बहुप्रसारित वीडियो पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर भाजपा ने तीखी टिप्पणी की है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया में कहा कि जब भी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, तो कुछ लोगों की बेचैनी और तकलीफ जाहिर होने लगती है। वहीं प्रतुल देव शाह ने कहा कि दोनों नेताओं को अपने बयानों के लिए शर्मसार महसूस करना चाहिए और भटके युवाओं को सही राह दिखाने के लिए उन्हें पाकिस्तान ले जाना चाहिए।
इमरान मसूद ने बताया 'भटका हुआ युवा'
बता दें कि इमरान मसूद ने आत्मघाती हमले को इस्लाम में हराम बताते हुए कहा था कि डाक्टर उमर भटका हुआ युवा था। वहीं इल्तिजा मुफ्ती ने इसे कश्मीरियों के दमन और अलगाव की प्रतिक्रिया माना था। उन्होंने चेताया था कि ये दृश्य व्यापक सामाजिक विखंडन की ओर इशारा करते हैं, जिसे लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
भाजपा का नेताओं के बयान पर तीखा हमला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने बयानों पर प्रतिक्रिया में कहा कि पाकिस्तान में कुछ ऐसे छद्म समूह हैं, जो लगातार पाकिस्तान और पाक प्रायोजित आतंकवाद से जुड़े हुए हैं। जब भी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, तो उनकी बेचैनी और तकलीफ जाहिर होने लगती है। जब भी कराची में कोई संकट आता है, तो यहां के लोग भी घायल और बेचैन दिखाई देते हैं।
इसलिए वे हमेशा एकमत रहते हैं। वहीं भाजपा के एक अन्य नेता प्रतुल शाह देव ने बयानों की निंदा करते हुए कहा कि दोनों ही नेताओं को शर्मसार महसूस करना चाहिए। वह एक आतंकवादी है, न कि कोई भटका हुआ युवा। अगर आप उन्हें सही राह दिखाना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को पाकिस्तान ले जाना चाहिए।
समाजवादी पार्टी ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है। पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल हो, इस मामले में बेवजह टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है।
(न्यूज एजेंसी आइएएनएस के इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।