Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप का अमित शाह पर वार, बताया झूठ बोलने का मास्‍टर

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 01 Feb 2015 05:28 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने आज भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पर आप के खिलाफ झूठी बयानबाजी करने का आरोप लगाया। आप ने कहा कि शाह ने अपने भाषणों और प्रेस कांफ्रेंस में जितनी भी बातें आप के खिलाफ कही हैं वह सिर्फ कोरा झूठ है, इसके अलावा और कुछ नहीं। आप

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आप के खिलाफ झूठी बयानबाजी करने का आरोप लगाया। आप ने कहा कि शाह ने अपने भाषणों और प्रेस कांफ्रेंस में जितनी भी बातें आप के खिलाफ कही हैं वह सिर्फ कोरा झूठ है, इसके अलावा और कुछ नहीं। आप प्रवक्ता आशुतोष ने शाह को उनके बयान पर आज आड़ हाथों लिया। उनका कहना था कि शाह झूठ बोलने के मास्टर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञापन में बच्चों को न दिखाने पर केजरी का बेदी को 'थैंक्स'

    उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथ्यों को झुठलाकर सभी के सामने झूठ परोस रहे हैं। उनका कहना था कि दिल्ली में आप की सरकार के समय उनके विधायकों ने विधानसभा जाने के लिए गाडि़यों का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि मेट्रो का उपयोग किया। उन्होंने शाह पर सवाल दागते हुए कहा कि वह जनता को आगे आकर बताएं कि उन्होंने कब मेट्रो का इस्तेमाल किया है। आशुतोष ने कहा कि वह कभी मेट्रो में नहीं बैठे। इसके अलावा उन्होंने शाह के उस बयान को भी झूठा करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि आप ने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर करवाई थी।

    महंगाई कम करने का कहकर आई भाजपा ने बढाई महंगाई

    दिल्ली को विकास की नई ऊचाइयों पर ले जाना मेरा मकसद: मोदी

    आशुतोष ने कहा कि सच्चाई यह है कि एफआईआर हमनें नहीं बल्कि शीला दीक्षित ने आप के खिलाफ करवाई थी। पार्टी प्रवक्ता ने शाह को झुग्गियों के लिए अध्यादेश लाने पर भी जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा कभी नहीं किया। केजरीवाल द्वारा बंगला मांगने और बाद में उसको खाली न करने के बयान पर भी आशुतोष ने शाह को झूठा करार दिया।

    पढ़ें: दिल्ली चुनाव से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें