उत्तरप्रदेश के फार्मूले पर कर्नाटक फतह की तैयारी में BJP, छोटे जातीय समूहों को जोड़ कर जीत दर्ज करने की कोशिश

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में लंबे अरसे भले ही सत्तारूढ़ पार्टी के जीतने की परंपरा नहीं रही हो और तमाम सर्वे भाजपा की स्थिति को बहुत माकूल नहीं बता रहे हों लेकिन भाजपा को इस बार उत्तरप्रदेश फार्मूले पर भरोसा है।