कौन है BJP सांसद तेजस्वी सूर्या की दुल्हनिया? सामने आईं वेडिंग फोटोज; मेहमानों से दूल्हे ने की खास अपील
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी कर ली। वहीं सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। इस मौके पर बीजेपी नेता अन्नामलाई प्रताप सिम्हा और अमित मालवीय भी मौजूद थे जो शादी की तस्वीरों में देखे जा सकते हैं। इन सबके बीच आइए जानते हैं कि आखिर शिवश्री स्कंदप्रसाद कौन हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने तमिलनाडु सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी कर ली। यह विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। कई नेताओं ने शादी की झलकियां शेयर की और नए कपल को शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर बीजेपी नेता अन्नामलाई, प्रताप सिम्हा और अमित मालवीय भी मौजूद थे जो शादी की तस्वीरों में देखे जा सकते हैं। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना भी इस अवसर पर मौजूद थे और बाद में उन्होंने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।
ಬಿಜೆಪಿ ಯುವ ಮೋರ್ಚಾ ರಾಷ್ಟ್ರೀಯ ಅಧ್ಯಕ್ಷರು ಹಾಗೂ ಬೆಂಗಳೂರು ದಕ್ಷಿಣ ಲೋಕಸಭಾ ಕ್ಷೇತ್ರದ ಸಂಸದರಾದ ಶ್ರೀ ತೇಜಸ್ವೀ ಸೂರ್ಯ ಅವರ ವಿವಾಹ ಸಮಾರಂಭದಲ್ಲಿ ನಮ್ಮ ಶಾಸಕರು ಹಾಗೂ ಮುಖಂಡರೊಂದಿಗೆ ಭಾಗವಹಿಸಿ ಶುಭಕೋರಲಾಯಿತು.
ಪಕ್ಷದ ನಿಷ್ಠಾವಂತ ಕಾರ್ಯಕರ್ತರಾಗಿ, ಯಶಸ್ವೀ ಸಂಘಟಕರಾಗಿ ಕರ್ನಾಟಕವನ್ನು ಲೋಕಸಭೆಯಲ್ಲಿ ಪ್ರತಿನಿಧಿಸುತ್ತಿರುವ ಶ್ರೀ… pic.twitter.com/WbLwunvFW6
— Vijayendra Yediyurappa (@BYVijayendra) March 6, 2025
पीले रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी में आईं नजर
शिवश्री स्कंदप्रसाद ने चमकदार पीले रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी। उन्होंने मांग टीका, सोने की चूड़ियां, झुमके और पारंपरिक हेयरस्टाइल भी रखी। वहीं तेजस्वी सूर्या गोल्डन और सफेद रंग की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए।
शिवश्री स्कंदप्रसाद कौन हैं?
- शिवश्री स्कंदप्रसाद चेन्नई की रहने वाली एक प्रसिद्ध कर्नाटिक सिंगर और भरतनाट्यम कलाकार हैं।
- शिवश्री स्कंदप्रसाद ने गुरु ए.एस. मुरली के मार्गदर्शन में शास्त्रीय कर्नाटक संगीत की ट्रेनिंग ली।
- ब्रह्म गण सभा और कार्तिक फाइन आर्ट्स जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- वह मृदंगम वादक सीरकाझी श्री जे. स्कंदप्रसाद की बेटी हैं।
- संगीत और नृत्य के अलावा वह एक फ्रीलांस मॉडल और पेंटर भी हैं।
इस फिल्म में गाया गाना
उनकी कलात्मक यात्रा उन्हें भारतीय सीमाओं से परे भी ले गई है, क्योंकि वह डेनमार्क और दक्षिण कोरिया में अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों का हिस्सा रही हैं। साथ ही उन्होंने ऐश्वर्या राय की साउथ फिल्म पोन्नियिन सेलवन – भाग 2 के कन्नड़ वर्जन में अपनी आवाज दी है।
उनकी पढ़ाई की अगर बात करें तो उन्होंने SASTRA विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है और मद्रास विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
तेजस्वी सूर्या ने मेहमानों से की ये खास अपील
बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने शादी में आने वाले मेहमानों से खास अपील की थी। उन्होंने मेहमानों से आग्रह किया कि वे उपहार के रूप में फूल, गुलदस्ते या सूखे मेवे न लाएं। इसको लेकर एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिय पर शेयर किया है।
Dear well-wishers,
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) March 8, 2025
Sivasri & I are eagerly looking forward to see you all at our wedding reception tomorrow.
However, we have a request.
- In the 1 crore+ weddings that take place annually in India, 85% of wedding flowers & bouquets are discarded within 24 hours after the… pic.twitter.com/nM935GdAj1
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।