जेप्टो CEO को बीजेपी सांसद ने दिया जवाब, पीयूष गोयल के बयान पर की थी टिप्पणी; जानें पूरा मामला
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की भारतीय स्टार्टअप्स पर की गई टिप्पणियों पर जेप्टो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित पालीचा की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए इसे गलत और अतार्किक बताया। खंडेलवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने भारतीय स्टार्टअप्स के फोकस क्षेत्रों पर वास्तविक चिंता जताई हैऔर जेप्टो के सीईओ सार समझने से चूक गए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के स्टार्टअप्स को लेकर दिए बयान पर काफी बवाल मचा हुआ है। जेप्टो के चीफ एग्जीक्यूटिव आदित पलीचा ने तो टैक्स भुगतान और एफडीआई समेत कई मुद्दों का जिक्र कर दिया था। लेकिन अब भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पीयूष गोयल का बचाव किया है।
खंडेलवाल ने जेप्टो सीईओ की टिप्पणी की आलोचना करते हुए इसे गलत और अतार्किक बताया। उन्होंने कहा कि पीयूष गोयल ने स्टार्टअप्स के संबंध में वास्तविक चिंता जताई है और जेप्टो के सीईओ ने उनके बयान का मतलब समझने में गलती कर दी है।
पीयूष गोयल ने दिया था बयान
बता दें कि प्रवीण खंडेलवाल कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सेक्रेटरी जनरल भी है। दरअसल गुरुवार को स्टार्टटप महाकुंभ को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा था कि भारतीय स्टार्टअप समुदाय को किराने की डिलीवरी और आइसक्रीम बनाने से अपना ध्यान हटाकर सेमीकंडक्टर, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उच्च तकनीकी क्षेत्र पर केंद्रित करना चाहिए।
उन्होंने कहा था, 'क्या हम डिलीवरी ब्वाय और गर्ल्स बनकर खुश रहेंगे। क्या यही भारत की नियति है। यह स्टार्टअप नहीं है, यह उद्यमिता है।' इस पर जेप्टो के सीईओ की प्रतिक्रिया के बाद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि नौकरियां पैदा करने और टैक्स चुकाने का दावा करते हुए भारत के छोटे-छोटे किराना स्टोरों को खत्म करने के लिए विदेशी पूंजी खर्च करना नवाचार नहीं है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।