Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए भारत-म्यांमार सीमा पर लगाएं बाड़', BJP विधायक ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 03:45 PM (IST)

    मणिपुर के भाजपा विधायक आरके इमो सिंह ने मणिपुर में हिंसा को लंबा खिंचने और राज्य की स्थिति को देश के बाकी हिस्सों में खराब दिखाने के लिए विदेशी आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार ठहराया। विधायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि देश में आतंकवाद फैलाने और अलगाववादी एजेंडे का प्रचार करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

    Hero Image
    'अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए भारत-म्यांमार सीमा पर लगाएं बाड़', विधायक ने गृह मंत्री को लिखा पत्र (फाइल फोटो)

    पीटीआई, इंफाल। मणिपुर में 3 मई को भड़की जातीय हिंसा को लेकर बीजेपी विधायक ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी विधायक ने मणिपुर हिंसा के लिए विदेशी आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार ठहराया है।

    गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

    मणिपुर के भाजपा विधायक आरके इमो सिंह ने मणिपुर में हिंसा को लंबा खिंचने और राज्य की स्थिति को देश के बाकी हिस्सों में खराब दिखाने के लिए विदेशी आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार ठहराया। विधायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि देश में आतंकवाद फैलाने और अलगाववादी एजेंडे का प्रचार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक आरके इमो सिंह ने अमित शाह से की ये मांग

    विधायक आरके इमो सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है कि मिजोरम सरकार द्वारा म्यांमार से अवैध प्रवासियों के बायोमेट्रिक डेटा संग्रह को लेकर गंभीरता से विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र की पूरी जनसांख्यिकी बदल सकती है।

    यह भी पढ़ें- Sikkim Flood: सिक्किम बाढ़ में लापता हुए सेना के 23 जवान, PM मोदी ने CM प्रेम सिंह से की बात; अबतक पांच की मौत

    भारत-म्यांमार सीमा पर लगाया जाए बाड़

    उन्होंने अमित शाह से मिजोरम में भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सीमा पर बाड़ लगाने से अवैध प्रवासियों के घुसपैठ को नियंत्रित करने में मदद मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कदम से स्वदेशी लोगों की रक्षा की जा सकेगी और देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया जा सकेगा।

    CBI जांच के लिए केंद्र का जताया आभार

    इसके अलावा विधायक आरके इमो सिंह ने दो छात्रों की हत्या की जांच के जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने के लिए केंद्र का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि दो छात्रों की हत्या के मामले की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Shivamogga Voilence: शिवमोगा के हिंसा प्रभावित इलाके में जाकर सबूत खोजेगी बीजेपी, राज्य इकाई ने टीम गठित की

    comedy show banner
    comedy show banner