Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP विधायक को बुलेटप्रूफ गाड़ी इस्तेमाल करने की सलाह? पुलिस ने कहा- आपको अलर्ट किया जाता है...

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 09:27 PM (IST)

    तेलंगाना के गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा सिंह को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से बुलेटप्रूफ वाहन और सुरक्षाकर्मियों का उपयोग करने की सलाह दी है। पुलिस के मुताबिक उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं लेकिन वह बिना सुरक्षा सार्वजनिक स्थानों पर जा रहे हैं। हालांकि राजा सिंह ने इसे असुविधाजनक बताते हुए लोगों के बीच स्वतंत्र रूप से घूमने को प्राथमिकता दी है।

    Hero Image
    विधायक टी राजा सिंह को पुलिस ने बुलेटप्रूफ गाड़ी और सरकारी सुरक्षा का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

    पीटीआई, हैदराबाद। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले भाजपा के नेता और तेलंगाना की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा सिंह को सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने बुलेटप्रूफ वाहन और सरकारी सुरक्षा का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि राजा सिंह को मंगलहाट पुलिस स्टेशन द्वारा 19 मार्च को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था और उन्होंने इसे स्वीकार भी किया है।

    टी राजा सिंह को भेजा गया अलर्ट

    अधिकारी ने बताया कि उन्हें बुलेटप्रूफ वाहन का इस्तेमाल करने और उन्हें आवंटित पांच सुरक्षाकर्मियों का इस्तेमाल करने को कहा गया है, ताकि अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक कई बार वह बिना सुरक्षाकर्मियों के सार्वजनिक स्थानों पर घूमते पाए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपायों के तहत यह एक नियमित अलर्ट है। राजा सिंह को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपको अलर्ट किया जाता है कि आपको लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं और यह देखा गया है कि आप अक्सर बिना किसी सुरक्षाकर्मी के अपने घर और कार्यालय से निकलकर जनता के बीच जा रहे हैं, जो आपके जीवन और सुरक्षा के प्रति लापरवाही दर्शाता है।

    क्या बोले विधायक टी राजा सिंह?

    नोटिस को स्वीकार करते हुए राजा सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों के लिए सुलभ बने रहना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियां, झुग्गियां और व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं, जहां संकरी गलियां हैं, जहां बुलेटप्रूफ कार रखना असुविधाजनक होगा।

    विधायक ने कहा कि दोपहिया वाहन पर स्वतंत्र रूप से यात्रा करने और लोगों से जुड़े रहने में सहूलियत मिलती है। हालांकि, उन्होंने पुलिस द्वारा बंदूक लाइसेंस के लिए उनके अनुरोध को अस्वीकार करने पर आपत्ति जताई।

    यह भी पढ़ें: टोल घोटाले में NHAI का बड़ा एक्शन, 14 एजेंसियों पर दो साल का प्रतिबंध; 100 करोड़ रुपये की जमानत राशि भी जब्त