Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर में सरकार बनाने की कवायद तेज, बीजेपी विधायक के आवास पर बैठक जारी; 25 MLA मौजूद

    Updated: Fri, 30 May 2025 11:40 PM (IST)

    Manipur Politics मणिपुर में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। भाजपा विधायक थोंगम बिस्वजीत सिंह के आवास पर बैठक चल रही है जिसमें करीब 25 विधायक पहुंचे हैं। इससे पहले भाजपा और नेशनल पीपुल्स पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

    Hero Image
    विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था (फोटो: एएनआई)

    एएनआई, इंफाल। मणिपुर में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। भाजपा के विधायक थोंगम बिस्वजीत सिंह के आवास पर बैठक चल रही है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के करीब 25 विधायक पहुंचे हैं।

    इसके पहले 28 मई को भाजपा के 8, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के एक और एक निर्दलीय विधायक ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से इंफाल के राजभवन में मुलाकात की थी। इन विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर में लगा था राष्ट्रपति शासन

    बता दें कि 3 मई 2023 को मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच संघर्ष छिड़ गया था। इस दौरान मणिपुर में भयंकर हिंसा हुई थी और इसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। लंबे वक्त तक चले संघर्ष के बाद भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

    बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया था। अब एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने की कोशिश शुरू हो गई है। निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा था कि अधिकांश लोग एक लोकप्रिय सरकार चाहते हैं, यही वजह है कि हम राज्यपाल से मिलने यहां आए हैं।

    यह भी पढ़ें: मणिपुर का अगला सीएम कौन? सरकार बनाने के लिए 44 विधायकों ने ठोका दावा