पवार ने माना, चुनाव बाद सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है भाजपा
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, लेकिन राजग सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगा। उन्होंने राकांपा की सीटें भी बढ़ने का दावा किया। पवार ने पत्रकारों से कहा, 'फिलहाल भाजपा अपना पुराना रिकॉर्ड सुधारने की स्थिति
अलीबाग (महाराष्ट्र)। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, लेकिन राजग सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगा। उन्होंने राकांपा की सीटें भी बढ़ने का दावा किया।
पवार ने पत्रकारों से कहा, 'फिलहाल भाजपा अपना पुराना रिकॉर्ड सुधारने की स्थिति में दिख रही है। भाजपा और कांग्रेस बड़ी पार्टियां बनकर उभरेंगी। ऐसा लग रहा है कि भाजपा अपनी स्थिति सुधारेगी, लेकिन संभव है कि वे जादुई आंकड़े तक न पहुंच सकें।'
पवार के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कद नरेंद्र मोदी के मुकाबले कहीं बड़ा था और उनके शासन में अल्पसंख्यक खुद को सुरक्षित महसूस करते थे। उन्होंने यह भी कहा, 'मैंने टीवी चैनलों को किसी एक व्यक्ति को इतना ज्यादा कवरेज देते कभी नहीं देखा।'
पवार ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा, जबकि राज ठाकरे की तारीफ की। उद्धव ने पिछले दिनों कहा था कि पवार की राजग में शामिल होने की कोशिश नाकाम हो गई है। पवार ने कहा, 'मुझे उद्धव के बयान पर दया आती है। शिवसेना उद्धव के पिता ने बनाई थी। उन्हें तो सब कुछ थाली में सजा मिला। लेकिन एक इंसान (राज ठाकरे) ऐसा भी है, जो कम से कम अपनी पार्टी को खड़ा करने के लिए प्रयास कर रहा है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।