भाजपा नेता ने की ममता पर अभद्र टिप्पणी, TMC बोली करेंगे कानूनी कार्रवाई
हमारी पुलिस है वहां, पर हम ऐसा नहीं करते। तृणमूल कांग्रेस ने इसे भाजपा की थर्ड क्लास पॉलिटिक्स करार दिया है। तृणमूल ने घोष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के भी संकेत दिए हैं।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नोटबंदी को लेकर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रही हैं और इससे तिलमिलाई भाजपा ने भी पलटवार कर दिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर पार्टी चाहती तो उनको दिल्ली से बाल पकड़कर निकाल सकती थी। हमारी पुलिस है वहां, पर हम ऐसा नहीं करते। तृणमूल कांग्रेस ने इसे भाजपा की थर्ड क्लास पॉलिटिक्स करार दिया है। तृणमूल ने घोष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के भी संकेत दिए हैं।
शनिवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के झाड़ग्राम में पार्टी यूथ विंग को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि नोटबंदी के बाद ममता बनर्जी अपना आपा खो चुकी हैं, इसलिए वे बार-बार दिल्ली और पटना जा रही हैं। घोष के इस बयान की निंदा करते हुए तृणमूल ने नोटबंदी को लेकर पश्चिम बंगाल में तीन दिन के विरोध प्रदर्शन की घोषणा कर दी। तृणमूल महासचिव व राज्य सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि दिलीप घोष ने हमारी पार्टी सुप्रीमो के खिलाफ गुंडा वाली भाषा में अपशब्द कहे हैं। पार्टी इसे हल्के में नहीं ले रही है।
ओवैसी का भड़काऊ बयान, कहा- नोटबंदी से मुस्लिम ज्यादा परेशान
तृणमूल की ओर से कानूनी कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है। वहीं ममता पर घोष के हमले का जवाब देते हुए तृणमूल नेता व सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भाजपा ममता बनर्जी के खिलाफ धमकाने वाली भाषा में झूठे और व्यक्तिगत आरोप लगा रही है, यह बहुत निचले स्तर की थर्ड क्लास राजनीति है।
दिलीप घोष के खिलाफ फतवा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी समझे जाने वाले कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम नूर-उर रहमान बरकती ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ फतवा जारी किया है। शाही इमाम का फतवा घोष के ममता के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर आया है। शाही इमाम ने फतवे में कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को पत्थर मार कर पश्चिम बंगाल से बाहर भेज दें। पत्रकारों से बातचीत में शाही इमाम ने कहा कि दिलीप घोष ने देश की सबसे धर्मनिरपेक्ष नेता व हम सभी की अजीज मुख्यमंत्री के खिलाफ असंयमित भाषा का प्रयोग करने का दुस्साहस कहां से किया? उधर बरकती के फतवे पर दिलीप घोष ने पलटवार करते हुए कहा कि यह देश न तो पाकिस्तान है और न ही बांग्लादेश कि वह फतवा जारी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।