Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिटलर से हुई उदयनिधि की तुलना, BJP ने कहा- स्टालिन ने देश की 80 फीसदी आबादी के 'नरसंहार' का किया आह्वान

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 01:13 PM (IST)

    उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से करके विवाद बढ़ गया है। अब भाजपा ने उदयनिधि स्टालिन की तुलना जर्मन तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से कर दी है। बीजेपी ने इस पोस्ट के जरिए दावा किया कि उदयनिधि की टिप्पणी में सनातन धर्म के अनुयायियों के नरसंहार का आह्वान किया गया। भाजपा ने स्टालिन की तुलना हिटलर की यहूदियों के प्रति घृणा की नाजी विचारधारा से की गई थी।

    Hero Image
    स्टालिन ने देश के 80% आबादी की 'नरसंहार' का आह्वान किया (Image: X/@Udhaystalin)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की तुलना जर्मन तानाशाह एडॉल्फ हिटलर ( Adolf Hitler) से की है। भगवा पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तरफ हिटलर और दूसरी तरफ उदयनिधि स्टालिन की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों नेताओं के मिलते-जुलते विचार लिखे हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी ने इस पोस्ट के जरिए दावा किया कि उदयनिधि की टिप्पणी में सनातन धर्म के अनुयायियों के 'नरसंहार' का आह्वान किया गया। भाजपा ने स्टालिन की तुलना हिटलर की यहूदियों के प्रति घृणा की नाजी विचारधारा से की गई थी। बता दें कि सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी से उत्तर भारत में सियासी बवाल मचा हुआ है।

    भाजपा की पोस्ट की गई तस्वीर में क्या?

    भाजपा (BJP) ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'हिटलर ने जिस तरह यहूदियों का वर्णन किया, वैसे ही उदयनिधि स्टालिन ने भी सनातन धर्म का वर्णन किया। दोनों में एक भयानक समानता है। हिटलर की तरह, स्टालिन जूनियर ने भी मांग की कि सनातन धर्म को खत्म कर दिया जाए। हम जानते हैं कि कैसे नाजी नफरत से इतना बड़ा नरसंहार (Holocaust) हुआ, लगभग छह मिलियन यूरोपीय यहूदियों और कम से कम 5 मिलियन अन्य सोवियत युद्धबंदियों और अन्य पीड़ितों की हत्या कर दी गई।' पार्टी ने आरोप लगाया कि उदयनिधि की टिप्पणियां 'पूर्ण घृणास्पद भाषण और सनातन धर्म का पालन करने वाली भारत की 80% आबादी के नरसंहार का आह्वान' थी।

    देश को 'INDIA' की घृणा की राजनीति से बचाने की जरूरत

    भाजपा ने डीएमके नेता के विचारों का समर्थन करने वाले विपक्ष के 'INDIA' पर भी निशाना साधा और कहा कि देश को 'INDIA' की घृणा की राजनीति से बचाने की जरूरत है। गौरतलब है कि उदयनिधि ने शनिवार को 'सनातन धर्म' की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। भाजपा और कई हिंदू धार्मिक संतों ने उदयनिधि की टिप्पणी पर तीखी आलोचना की।