Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चॉपर डील अौर इशरत जहां से भाजपा देगी कांग्रेस के उत्तराखंड का जवाब

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2016 08:43 AM (IST)

    कांग्रेस को हेलीकॉप्टर खरीद घोटाला और इशरत जहां मामले में भाजपा के उग्र तेवर का सामना करना होगा।

    नई दिल्ली। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर संसद में सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस को हेलीकॉप्टर खरीद घोटाला और इशरत जहां मामले में भाजपा के उग्र तेवर का सामना करना होगा। भाजपा संसदीय दल की बैठक में सांसदों को इन दो मुद्दों को सदन में जोर-शोर से उठाकर कांग्रेस को अलग-थलग करने को कहा गया है। साथ ही भाजपा ने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने का व्हिप भी जारी कर दिया। इसके बाद दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को यह साबित करने की चुनौती दी कि हेलीकॉप्टर घोटाले में उसके कोई नेता शामिल नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में इशरत जहां मामला, हेलीकॉप्टर घोटाला और उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के मुद्दे पर चर्चा हुई। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सांसदों से कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि इशरत जहां आतंकवादी थी। लेकिन कांग्रेस और तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने उसे निर्दोष साबित करने की कोशिश की थी।

    पढ़ेंः वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले में फंसी कांग्रेस, भाजपा ने साधा निशाना

    उस समय की सत्ताधारी पार्टी ने तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के गृह मंत्री अमित शाह को राजनीतिक रूप से खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया था। बैठक में हेलीकॉप्टर घोटाले पर हुई चर्चा के बारे में बताते हुए अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नए खुलासे ने कांग्रेस को बेनकाब कर दिया है। साथ ही यह साबित किया है कि वे घोटालेबाज हैं।

    उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन पर सदन में कांग्रेस के हंगामे को देखते हुए भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर संसद में उपस्थित रहने को कहा है। शहरी विकास मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने बैठक में सांसदों से कहा कि विपक्ष को विभिन्ना मुद्दों पर जवाब देने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में सभी सांसदों का उपस्थित रहना अनिवार्य है। उन्होंने पार्टी सांसदों से विभिन्ना संसदीय समितियों के सदस्यों के चुनाव के दौरान उपस्थित रहने को कहा है।

    संसदीय दल की बैठक में तय रुख के अनुसार दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हेलीकाप्टर घोटाले में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह साबित करे कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद में उसके किसी नेता ने रिश्वत नहीं ली है। प्रसाद ने कहा कि रिश्वत देने वालों को दोषी ठहराया जा चुका है, तो रिश्वत लेने वालों के साथ क्या होना चाहिए? उन्होंने तत्कालीन रक्षामंत्री से इस मुद्दे पर सार्वजनिक बयान की मांग करते हुए कहा कि क्या वह यह बात कुबूल करेंगे कि उनकी पार्टी के लोग घोटाले में शामिल हैं?


    इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदे को फरवरी 2010 में अंतिम रूप दिया गया था। उस समय संप्रग सरकार थी और एके एंटनी रक्षा मंत्री थे। इटली की अदालत ने 225 पन्नों के फैसले में कहा है कि हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति का ठेका पाने के लिए इटली की कंपनी ने भारतीय अफसरों को रिश्वत दी थी।