Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राम मंदिर बेकार तो क्या अच्छा था अतीक और मुख्तार वाला यूपी', रामगोपाल यादव के बयान पर भाजपा के तीखे सवाल

    Updated: Tue, 07 May 2024 10:30 PM (IST)

    राम मंदिर को बेकार बताए जाने के सपा नेता के बयान पर भाजपा ने स्पष्ट पूछा कि उनकी नजर में यदि राम मंदिर बेकार है तो क्या उनकी सरकार द्वारा बनवाए गए कब्रिस्तान अच्छे थे? भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सांसद त्रिवेदी ने कहा कि आइएनडीआइए की प्रमुख सहयोगी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा है कि राम मंदिर बेकार है।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बयानों ने मंगलवार को ध्रुवीकरण के मुद्दे को फिर गर्माहट दे दी। राम मंदिर को बेकार बताए जाने के सपा नेता के बयान पर भाजपा ने स्पष्ट पूछा कि उनकी नजर में यदि राम मंदिर बेकार है तो क्या उनकी सरकार द्वारा बनवाए गए कब्रिस्तान अच्छे थे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और छोटा शकील के लिए पहचाना जाने वाला उत्तर प्रदेश अच्छा था? वहीं, लालू प्रसाद यादव द्वारा मुस्लिमों को पूरा आरक्षण दिए जाने की पैरवी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण का जिन्न आइएनडीआइए गठबंधन के चिराग से बाहर आ गया है।

    भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने किए कई तीखे सवाल 

    राजद के एमवाई समीकरण में अब मुस्लिम प्राथमिक और यादव दोयम दर्जे का हो गया है। भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सांसद त्रिवेदी ने कहा कि आइएनडीआइए की प्रमुख सहयोगी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा है कि राम मंदिर बेकार है। उनको राम मंदिर बेकार लग रहा है तो सपा और आइएनडीआइए गठबंधन बताए कि क्या गाजियाबाद का हज हाउस अच्छा था और राम मंदिर खराब?

    'यूपी के जिले-जिले में आपने कब्रिस्तान बनवाए'

    आगरा का मुगल गार्डन जो आपने बनवाया वह अच्छा था और राम मंदिर बेकार है? यूपी के जिले-जिले में आपने कब्रिस्तान बनवाए, वह अच्छे थे और राम मंदिर बेकार है? क्या वह यूपी अच्छा था, जो मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अबू सलेम और छोटा शकील के लिए जाना जाता था? अयोध्या, काशी, प्रयागराज और कुशीनगर के साथ उभरता हुआ उत्तर प्रदेश बेकार है? भाजपा प्रवक्ता ने प्रश्न खड़ा किया- कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन साफ करे कि यदि उनकी नजर में राम मंदिर बेकार है तो क्या वह शाहबानो की तरह अपने ख्वाबों-ख्यालों में आने वाली सत्ता में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय पलटने की तमन्ना रखते हैं या कोई कानूनी पेंच निकालकर 1949 की तरह श्री राम मंदिर पर फिर ताला लगवाना चाहते हैं?

    भाजपा सांसद ने विपक्ष को मुस्लिम आरक्षण पर घेरा

    भाजपा सांसद ने विपक्ष को मुस्लिम आरक्षण पर भी फिर घेरा। कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन आशंकाओं को व्यक्त कर रहे थे, वह अब पूरी तरह से सच साबित होती दिख रही हैं। लालू प्रसाद यादव ने बयान दिया है कि मुस्लिमों को पूरा का पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। इससे साफ हो गया कि एससी, एसटी और ओबीसी का हिस्सा मारकर वह मुस्लिम समाज को आरक्षण देना चाहते हैं। उन्होंने सवाल उठाया- संविधान किसके आने से खतरे में होगा? बाबा साहेब ने कहा था कि संविधान की उद्देश्यिका संविधान की आत्मा होगी और इसे कभी नहीं बदला जाएगा।

    कांग्रेस की सरकार में उद्देश्यिका को बदला गया

    कांग्रेस की सरकार में उद्देश्यिका को बदला गया। 42वें संशोधन में 1/6 संविधान बदल दिया गया था। अब लालू प्रसाद यादव और इससे पहले कांग्रेस नेताओं के उत्तरोत्तर बयान मुस्लिम आरक्षण को लेकर आ चुके हैं, यानी यह संविधान का मूल आधार बदलना चाहते हैं, जबकि संविधान के मूल ढांचे में है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता। यह संविधान बदलना चाहते हैं, पहले बदल चुके हैं और कर्नाटक व तेलंगाना में बदल भी रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की सहयोगी समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एससी का पदोन्नति में आरक्षण समाप्त कर दिया था, जो भाजपा सरकार आने के बाद बहाल हुआ।

    यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने X को कर्नाटक भाजपा का पोस्ट तुरंत हटाने का दिया निर्देश, जानें क्या है कारण