Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP: भाजपा ने कई राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त, देखें किसे मिली बड़ी जिम्मेदारी

    Updated: Sat, 27 Jul 2024 01:41 AM (IST)

    भाजपा ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान के लिए पार्टी का प्रभारी और पूर्व लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी को असम का प्रभारी नियुक्त किया है। एक बयान में पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन और पूर्व सांसद राजदीप राय को क्रमश तमिलनाडु और त्रिपुरा का प्रभारी बनाया है।

    Hero Image
    भाजपा ने कई राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त

    पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान के लिए पार्टी का प्रभारी और पूर्व लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी को असम का प्रभारी नियुक्त किया है।

    एक बयान में पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन और पूर्व सांसद राजदीप राय को क्रमश: तमिलनाडु और त्रिपुरा का प्रभारी बनाया है।

    मेनन को यह जिम्मेदारी दोबारा सौंपी गई है जो वह पहले से संभाल रहे थे। पूर्व भाजपा महिला मोर्चा प्रमुख विजया रहाटकर राजस्थान में और सुधाकर रेड्डी तमिलनाडु में संगठनात्मक मामलों के सह प्रभारी होंगे।

    बिहार और राजस्थान में भी नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है

    इसके साथ ही पार्टी ने बिहार और राजस्थान में भी नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है। बिहार सरकार में मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, राज्यसभा सांसद मदन राठौर को सी पी जोशी के स्थान पर राजस्थान इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें