Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yes Bank Scam: 42 कंपनियों में निदेशक थी राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 13 Mar 2020 12:12 AM (IST)

    Yes Bank Scam यस बैंक के पूर्व प्रमोटर राणा कपूर की पत्नी बिंदु राणा कपूर करीब 42 कंपनियों में निदेशक थी।

    Yes Bank Scam: 42 कंपनियों में निदेशक थी राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर

    नई दिल्ली, आइएएनएस। यस बैंक के पूर्व प्रमोटर राणा कपूर की पत्नी बिंदु राणा कपूर करीब 42 कंपनियों में निदेशक थी। दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) से 600 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के मामले में दर्ज सीबीआइ एफआइआर में इनमें से कुछ कंपनियों के नाम शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     सीबीआइ एफआइआर में नामित हैं कुछ कंपनियां

    राणा कपूर से जुड़ीं मुख्य इंवेस्टमेंट और होल्डिंग कंपनियों में बिंदु निदेशक थीं। इन कंपनियों में मॉर्गन क्रेडिट्स, यस कैपिटल (इंडिया), डीओआइटी अंब्रेला कंपनीज और आरएबी शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर कंपनियों के नाम रियल्टी कंपनियों जैसे हैं, मसलन ब्लिस, इमेजिन, मंत्रा आदि। संदेह है कि रियल्टी उपक्रमों में निवेश के जरिये पैसे का गबन किया गया। दिल्ली में ही राणा कपूर के तीन बंगले हैं।

    सीबीआइ एफआइआर में डीएचएफएल के अलावा इनमें से कुछ कंपनियों को भी नामित किया गया है। इनमें डीओआइटी अर्बन वेंचर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आरएबी इंटरप्राइजेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, मॉर्गन क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड और आरकेडब्लू डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इन पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी, रिश्वत के लिए उकसाने और आपराधिक कदाचार के आरोप लगाए गए हैं।

    सीबीआइ एफआइआर के परिवार के लोग हैं नामित

    सीबीआइ एफआइआर में जिन लोगों को नामित किया गया है उनमें राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदु (आरएबी इंटरप्राइजेज की तत्कालीन निदेशक), उनकी बेटियां रोशनी कपूर (मॉर्गन क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड और डीओआइटी अर्बन वेंचर्स की निदेशक), राखी कपूर टंडन (मॉर्गन क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक) और राधा कपूर खन्ना (मॉर्गन क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड और डीओआइटी अर्बन वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक) शामिल हैं।

    डीओआइटी अर्बन वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दी थी रिश्‍वत की रकम

    डीएचएफएल ने रिश्वत की रकम डीओआइटी अर्बन वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दी थी। यह आरएबी इंटरप्राइजेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी थी जिसमें बिंदु निदेशक थी। जांच के दौरान पता चला कि राणा कपूर की बेटियों राखी, रोशनी और राधा के पास मॉर्गन क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिये डीओआइटी अर्बन वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की शत प्रतिशत शेयर होल्डिंग थी।

    ज्यादातर कंपनियां डीओआइटी, ब्लिस और इमेजिन अंब्रेला ऑफ कंपनीज के तहत थीं। ब्लिस होम, इमेजिन रेजीडेंस, डीओआइटी ई सॉल्यूशंस, डीओआइटी क्रिएटिव कंज्यूमर वेंचर्स, मॉर्गन एक्जिम, डीओआइटी स्पो‌र्ट्स मैनेजमेंट, डीओआइटी क्रिएशंस, लियासारिया एग्री एंड ईकोटूरिज्म, डीओआइटी इनोवेटिव एट्रेक्शंस, ब्लिस एग्री, ब्लिस एड्रेस, आरएबी इंटरप्राइजेज, इमेजिन रियल्टी, डीओआइटी स्मार्ट एविएशन, मॉर्गन हेबिटेट, मंत्र रिटल्टी जैसी कंपनियों में भी बिंदु निदेशक है। कुछ अन्य कंपनियों में भी बिंदु निदेशक है, मसलन- इंडियन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटप्रेन्योरशिप, प्रेस2 ड्राइक्लिीनिंग, हॉर्मनी ब्राइट एजुकेशन, अलीबाग ईको टूरिज्म, इमेजिन इस्टेट, इमेजिन प्रॉपर्टी, ब्लिस हाउस, इमेजिन होम, ब्लिस हेबीटेट, डीओआइटी स्मार्ट हॉस्पिटालिटी, आर्ट कैपिटल, डीओआइटी एबोड (गोवा), इमेजिन हेबीटेट, ब्लिस एबोड, ब्लिस अपार्टमेंट, डाइस एसीलेरेशन, डीओआइटी अर्बन वेंचर्स, ब्लिस विला (दिल्ली), डीओआइटी रिटेल नेटव‌र्क्स और डाइस नेटव‌र्क्स।

    कपिल वधावन ने राणा कपूर को 600 करोड़ की रकम बिल्डर लोन के तौर पर दी

    सीबीआइ जांच में पता चला है कि डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन ने राणा कपूर और उसके परिवार को 600 करोड़ की रकम 'बिल्डर लोन' के तौर पर दी थी। यह अप्रैल से जून, 2018 के दौरान राणा कपूर, वधावन और अन्य के बीच रची गई आपराधिक साजिश का हिस्सा था। इसके तहत यस बैंक लिमिटेड द्वारा डीएचएफएल को वित्तीय मदद दी जानी थी।