Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक तमिलनाडु विधानसभा से पास, पैसा डूबने के बाद कई लोग कर चुके हैं आत्महत्या

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 10:07 PM (IST)

    ऑनलाइन जुए में धन गंवाने के बाद कई लोगों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं। कई विधायकों ने इस विधेयक के प्रति अपना समर्थन जताया और इसे लौटाने के लिए राज्यपाल रवि की आलोचना की।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने जुए पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक को पुन: पारित किया।

    चेन्नई, पीटीआइ। तमिलनाडु विधानसभा ने राज्यपाल आर एन रवि द्वारा पुनर्विचार के लिए सरकार को लौटाए गए जुए पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक को गुरुवार को सर्वसम्मति से पुन: पारित कर दिया। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने लोगों की मौत होने का जिक्र करते हुए कहा कि वह भारी मन के साथ इस विधेयक को पेश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधेयक को मिला कई विधायकों का समर्थन

    ऑनलाइन जुए में धन गंवाने के बाद कई लोगों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं। कई विधायकों ने इस विधेयक के प्रति अपना समर्थन जताया और इसे लौटाने के लिए राज्यपाल रवि की आलोचना की। विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने बाद में घोषित किया कि इस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया जाता है।

    इस बीच, अन्नाद्रमुक में नेतृत्व को लेकर मतभेद उस समय फिर उजागर हुए, जब के पलानीस्वामी और अन्य पार्टी विधायकों ने अपदस्थ नेता ओ पन्नीरसेल्वम को इस मामले पर बोलने की अनुमति देने पर अध्यक्ष के समक्ष आपत्ति जताई।

    अप्पावु ने विपक्ष के विधायकों से कहा कि उन्होंने पनीरसेल्वम का जिक्र अन्नाद्रमुक के सदस्य के रूप में नहीं किया और उन्हें एक पूर्व मुख्यमंत्री होने की हैसियत से बोलने की अनुमति दी।