Bilaspur-Bhopal flight: बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट ने भरी पहली उड़ान, सीएम भूपेश बघेल ने दिखाई हरी झण्डी
Bilaspur-Bhopal flight छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कांकेर से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए बिलासपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने लाभार्थियों को गोधन न्याय योजना के तहत 15.37 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।

रायपुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए बिलासपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा को हरी झंडी दिखाई। सीएम बघेल ने चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां पर उन्होंने वर्चुअल रूप से बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट सेवा का शुभारंभ किया। इसके अलवा, सीएम बघेल ने कार्यक्रम में लाभार्थियों को गोधन न्याय योजना के तहत 15.37 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।
वर्चुअल माध्यम से मिली बड़ी सौगात
बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट सेवा लोगों को वर्चुअल माध्यम से मिली। रविवार को सीएम भूपेश बघेल ने 50 यात्रियों को बिलासपुर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना किया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल फिलहाल कांकेर जिले के दौरे पर है, जिसके कारण उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बिलासपुर में स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर विमान को रवाना किया।
सप्ताह में चार दिन चलेगी यह उड़ान
केंद्र द्वारा संचालित एलायंस एयर ने रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और मध्यप्रदेश के भोपाल के बीच एक उड़ान शुरू की जो सप्ताह में चार दिन चलेगी। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के पांच जून को बिलासपुर से भोपाल के बीच उड़ान को मंजूरी देने के बाद, हवाई सुविधा में विस्तार को लेकर इसे महत्वपूर्ण शुरुआत मानी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।