Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List: किसका-किसका नाम कटा? EC ने वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख लोगों के नामों की लिस्ट की जारी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:32 AM (IST)

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार की मतदाता सूची से हटाए गए नामों की सूची जिला मजिस्ट्रेटों की वेबसाइटों पर उपलब्ध है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है। कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख नामों का ब्योरा सार्वजनिक किया जाए।

    Hero Image
    वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों की सूची नामों की सूची जिला मजिस्ट्रेटों की वेबसाइटों पर डाल दी गई है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद हटाए गए नामों की सूची जिला मजिस्ट्रेटों की वेबसाइटों पर डाल दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव वाले राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ़्ते चुनाव आयोग (ईसी) को निर्देश दिया था कि वह मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख नामों का ब्योरा पब्लिश करे। 

    हर कदम पर पारदर्शिता बरती जाती है: मुख्य चुनाव आयुक्त

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत में संसद और विधानसभा चुनावों की व्यवस्था एक बहु-स्तरीय और विकेंद्रीकृत ढांचे पर आधारित है, जैसा कि कानून में तय है। मतदाता सूची तैयार करने का जिम्मा इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (ईआरओ) और बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) पर होता है। ये अधिकारी एसडीएम स्तर के होते हैं और मतदाता सूची की सटीकता के लिए जिम्मेदार हैं।

    ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद इसकी डिजिटल और फिजिकल कॉपियां सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा की जाती हैं और इसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी डाला जाता है ताकि कोई भी इसे देख सके। इस प्रक्रिया में कोई छिपाव नहीं है और हर कदम पर पारदर्शिता बरती जाती है।

    दावों और आपत्तियों का मिलेगा मौका

    ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में ड्राफ्ट मतदाता सूची 1 अगस्त को प्रकाशित की गई थी और यह 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियों के लिए उपलब्ध रहेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल पात्र नागरिकों को शामिल करने या अपात्र लोगों को हटाने की मांग कर सकता है। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि अंतिम मतदाता सूची में कोई गलती न रहे।

    उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दल इस विशेष गहन संशोधन को लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं, जो चिंता की बात है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने जोर देकर कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी और पारदर्शी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सही जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें।

    यह भी पढ़ें: दावे बार-बार, मगर खामियां हजार... एअर इंडिया की फ्लाइट में कितनी तकनीकी समस्याएं? मिलान से दिल्ली आने वाली उड़ान भी रद