Bihar Train Accident Live Updates: पटरियों में खराबी हो सकती है ट्रेन के डिरेल होने की वजह, प्रारंभिक जांच रिपोर्ट से सामने आई जानकारी
Bihar Train Accident Live Updates: बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार रात को एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी। जानकारी के अनुसार, आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बेपटरी हो गई।

ऑनलाइन डेस्क, पटना। Bihar Train Accident Live Updates: बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार रात को एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी।
जानकारी के अनुसार, आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बेपटरी हो गई। ट्रेन हादसे में छह लोगों की मौत हुई हैं और करीब 100 लोग से अधिक घायल बताए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट से जानकारी सामने आई है कि पटरियों में खराबी हो सकती है नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने की वजह बन सकती है।
रेल हादसे को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दुख प्रकट किया और घायलों के इलाज के लिए अहम जानकारी दी। उन्होंने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,"बिहार के बक्सर में हुए रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों के त्वरित व उत्तम उपचार हेतु एम्स, पटना को निर्देश दिये हैं।"
उन्होंने आगे कहा,"मुझे बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल यात्री एम्स में है और स्थिर हालत में हैं। केंद्र सरकार सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध है।"
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बिहार के बक्सर जिले में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कुल 1,006 लोग राहत ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि बुधवार रात दुर्घटना के बाद कुल 1,006 यात्री बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दानापुर में एक राहत ट्रेन में सवार हुए।
.webp)
रेल हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख जाहिर की है। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने लिखा,"नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।"
बिहार के बक्सर के पास रघुनाथपुर में 11 अक्टूबर की रात आनंदविहार से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से रेल सेवा अस्त-व्यवस्त हो गई है। बुधवार रात से ही राहत कार्य शुरू होने के साथ कई ट्रेनों को रद और कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। बक्सर-रघुनाथपुर होकर चलने वाली ट्रेनों को धनबाद होकर चलाने की सूचना जारी की गई है।
इन ट्रेनों के बदले मार्ग
11 अक्टूबर को चली 12506 आनंदविहार -कामाख्या एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, अंडाल व मालदा टाउन होकर चलेगी।
11 को चली 15945 लोकमान्य तिलक-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, अंडाल व मालदा टाउन होकर चलेगी।
11 अक्टूबर को चली 15946 डिब्रूगढ़ -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मालदा टाउन, अंडाल, आसनसोल, धनबाद होकर चलेगी।
11 को चली 12362 मुंबई - आसनसोल एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद होकर आसनसोल जाएगी।
11 को चली 22450 नई दिल्ली -गुवाहाटी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, अंडाल व मालदा टाउन होकर चलेगी।
11 अक्टूबर को चली 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, होकर चलेगी।
12 अक्टूबर को 12315 कोलकाता - उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद, गया व होकर चलेगी।
12 अक्टूबर को चलने वाली 12325 कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस आसानसोल, धनबाद व गया होकर चलेगी।
ट्रेन दुर्घटना के स्थल पर रेस्क्यू के लिए क्रेन पोकलेन और अर्थ मूवर मशीन लगातार मंगाई जा रही है।
रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को बिहार सरकार ने 4 लाख रुपये देने का एलान किया है। रेल हादसे को लेकर गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा,"जैसे ही हमें दुर्घटना के बारे में पता चला, लोग काम में लग गए...चार लोगों की मौत हो गई है... .हम हर किसी की मदद करने जा रहे हैं।" राज्य सरकार की तरफ से चारों मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये मिलने जा रहे हैं और जितने घायल हैं उन्हें भी पचार हजार रुपये मिलेंगे।"
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल रात बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। बता दें कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
.webp)
गुरुवार सुबह घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक पहुंचे।
बुधवार की रात हुए हादसे के बाद यहां बक्सर भोजपुरी और रोहतास जिले के कई अधिकारी पहुंच गए थे इनमें कई अधिकारी अभी भी लगातार स्टेशन और आसपास कैंप किए हुए हैं।
घटना के बाद अलग-अलग जिलों से 50 से अधिक एम्बुलेंस एम्बुलेंस घटनास्थल पर स्थल पर पहुंच गई थी हालांकि इतनी अधिक एंबुलेंस की जरुरत यहां नहीं पड़ी है।
रेल हादसे में दो मेन और दो लूप लाइन मिलकर सभी चार ट्रैक क्षतिग्रस्त हुए हैं। डाउन साइड के दोनों ट्रैक को अधिक नुकसान पहुंचा है। काफी दूरी तक डाउन साइड का ट्रैक पूरी तरह बर्बाद हो गया है।
रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटनास्थल से महज 200 से ढाई सौ मीटर दूरी पर है घायलों को सबसे पहले इसी अस्पताल में लाया गया था। इस अस्पताल से मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रेन हादसे में घायल 75 लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में हो रहा है, इनमें 33 लोगों को बक्सर आरा और पटना के अस्पतालों में रेफर किया गया है। कुछ मरीजों का इलाज भोजपुर जिले के जगदीशपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी हुआ है।
बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दौरान कुल चार शव बरामद किए गए हैं।
एडीएम प्रमोद कुमार रात से ही रघुनाथपुर रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डटे हुए हैं। उन्होंने सभी मृतकों के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र तत्काल तत्काल जारी करते हुए उनके परिवार को सौंपने का निर्देश दिया है

बिहार के रघुनाथ पुर स्टेशन पर हुए रेल हादसे से रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले। लखनऊ की भी कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं।
गुरुवार सुबह लखनऊ से रवाना हुई कोटा पटना एक्सप्रेस और इंदौर पटना एक्सप्रेस को दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गया होकर पटना भेजा जाएगा।
इसी तरह ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस को भी दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा पाटलिपुत्र और हाजीपुर के रास्ते भेजा गया।
गुरुवार को आरंभ होने वाली पटना कोटा एक्सप्रेस पटना गया दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर लखनऊ की ओर भेजी जाएगी।
क्षतिग्रस्त कोच को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए ऑफ साइड की लाइन पर दानापुर और बक्सर बक्सर दोनों ही छोड़ से एक एक एक रेल क्रेन को लगाया गया है। इसके अलावा एक रोड क्रेन और कई जेसीबी की मदद ली जा रही है।
जानकारी दी गई है कि ट्रैक की जो स्थिति है उसके अनुसार इस मार्ग पर परिचालन शुरू करने में अभी वक्त लगेगा। बता दें कि प्रशासन सबसे पहले अप साइड साइड में परिचालन दुरुस्त करने की कोशिश कर रहा है।
बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुए रेल हादसे के बाद आठ ट्रेनों के कैंसिल किया गया। वहीं, 22 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए। रेल मंत्रालय ने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी की।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 12, 2023
घटनास्थल को रिस्टोर करने का काम तेजी से चल रहा है। रेलवे कर्मचारी ट्रैक को साफ करने में जुटे हैं। रेलवे अधिकारियों की प्राथमिकता है कि पटरियों को जल्दी से रिस्टोर की जाए ताकि ट्रेन यातायात को फिर से शुरू की जाए। भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है, जिसकी वजह से रेस्क्यू के काम में भी बाधा आ रही है।
रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन आज दानापुर पहुंची है।
रेल हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने देर रात को घटनास्थल का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री ने हादेस से जुड़ी ताजा जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए कल रात अधिकारियों से दो बार बात की। इस घटना में चार लोगों की मृत्यु हुई है और 70-75 लोग घायल हुए हैं।
इस हादसे को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए एक जानकारी साझा की। "उन्होंने कहा कि बिहार SDRF की टीम तत्परता से राहत व बचाव कार्यों में जुटी है।"
साथ ही उन्होंने SDRF की टीम के बचाव कार्य की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो भी साझा की।
बिहार SDRF की टीम तत्परता से राहत व बचाव कार्यों में जुटी है।-#TrainAccident pic.twitter.com/gTGaqO6sbX
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) October 11, 2023
असम के CM हेंमत बिस्वा सरमा नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। हादसे को लेकर सीएम सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, "मुझे आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 के दुघर्टनाग्रस्त होने की खबर मिली। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और बक्सर के जिला अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ भी संपर्क स्थापित कर रहे हैं।"
I have received the news of the derailment of North East Express 12506 - from Anand Vihar to Kamakhya.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 11, 2023
We are closely monitoring the situation and are establishing contact with local authorities and other agencies. @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia
बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद गुरूवार सुबह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे घटनास्थल पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, "मुझे जैसे ही इसकी खबर मिली मैंने तुरंत रेल मंत्री, NDRF, SDRF, बिहार के मुख्य सचिव, ज़िलाधिकारी आदि अधिकारियों को सूचना दी। मैं लोगों से अपील करुंगा की वे बड़ी संख्या आएं और पीड़ित लोगों की मदद करें... इस घटना के कारण का पताया लगाया जा रहा है..."
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, "मुझे जैसे ही इसकी खबर मिली मैंने तुरंत रेल मंत्री, NDRF, SDRF, बिहार के मुख्य सचिव, ज़िलाधिकारी आदि अधिकारियों को सूचना दी। मैं लोगों से अपील करुंगा की वे बड़ी संख्या आएं और पीड़ित लोगों की मदद करें... इस… pic.twitter.com/69K6mXr3eN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद सुबह की तस्वीरें सामने आई है। ट्रेन हादसे का शिकार हुए यात्रियों को बचाने के लिए कर्मी में जुटे हुए है।
#WATCH बिहार: बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद बचाव कर्मी कार्य पर लगे हैं। दुर्घटना में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
(वीडियो आज सुबह घटना स्थल से है।) pic.twitter.com/GCiBnht9Z6
यात्रियों के लिए दानापुर से राहत सामग्री लेकर एक ट्रेन बक्सर के लिए रवाना हुई। कुछ यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गुवाहाटी भेजा जाएगा।
(रेलवे के कर्मचारी यात्रियों के लिए राहत समाग्री पैक करते हुए।)
हादसे के बाद मौके पर फंसे यात्रियों के रेलवे के अधिकारी और रेलवेकर्मी स्पेशल ट्रेन में बैठा रहे हैं। रघुनाथपुर से दानापुर तक बारी-बारी कई फेरो में ट्रेन चलाई जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से सभी यात्रियों को मेमो ट्रेन से आरा स्टेशन पहुंचाया जाएगा। इसके बाद से उन्हें वहां से दानापुर लाया जाएगा, जहां से दूसरी ट्रेन में बैठाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। रेलवे के अनुसार, वह ट्रैक के जल्द से जल्द ठीक करने में जुटे हुए हैं।
बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों को ब्रह्मापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
बिहार: बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद घायल यात्रियों को ब्रह्मापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। pic.twitter.com/VPJ2bKUo5f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2023
बिहार बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है।
#WATCH बिहार: बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/bzFxaVKDiS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2023
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर SDPO राजीव चंद्र सिंह ने कहा, "दुर्घटना में कोई भी बोगी उलटी नहीं हुई जिसकी वजह से मृतकों और घायलों की संख्या कम है। अभी हम मृतकों की पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन सुनने में आ रहा है कि 3-4 लोगों की मौत हुई है। अभी बोगी काटी जा रही है।"
बिहार ट्रेन हादसे में फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन पहुंची। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के अनुसार रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गई।
शाहाबाद डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने देर रात रघुनाथपुर पहुंच कर ट्रेन हादसे का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अभी तक चार मृतकों के शव मिले हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उसके तुरंत बाद ट्रैक को ठीक कर लिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी और स्थानीय लोग सभी एक साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वार रूम संचालित हो रहा है।
बिहार में बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार की रात 9.50 बजे दिल्ली के आनंद विहार से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 100 यात्री घायल हुए हैं। दो दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर है।
बिहार ट्रेन हादसाः हादसे के बाद इस रूट की सभी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, सीमांचल एक्सप्रेस दिलदार नगर में, गुवाहाटी राजधानी दानापुर में रोकी गई है। विभूति, पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनों को वाराणसी से ही दूसरे रूट से किउल भेजा जा रहा है। 12309 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी व 12393 संपूर्ण क्रांति के साथ 12395 जियारत एक्सप्रेस घटना से पहले ही बक्सर से निकल चुकी थी। वहीं, कई अन्य ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा जा रहा है। 12149 पुणे एक्सप्रेस दानापुर में खड़ी है।
— East Central Railway (@ECRlyHJP) October 11, 2023
ब्रह्मपुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि अभी तक कोचों से पांच शव निकाले जा चुके हैं। मरने वालों की संख्या अभी बढ़ेगी। उनके अनुसार, एक दर्जन से अधिक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, जिनमें खोजकर घायलों और शवों को निकाला जा रहा है।
बक्सर में हुए ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। 60 से अधिक यात्रियों के जख्मी होने की सूचना है। बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चार लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है।
बिहार में ट्रेन हादसे पर रेलवे का आधिकारिक बयान सामने आया है। भारतीय रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या डीएन 12506 (आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या) एक्सप्रेस जब रघुनाथपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी उसके छह डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ने कहा कि हताहत या घायल होने के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
बिहार ट्रेन हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि हमारे बक्सर क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है। नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के कुछ डिब्बे रघुनाथपुर स्टेशन पर पटरी से उतर गए हैं।
उन्होंने कहा, मुझे पता चला है कि तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मैंने डीजी एनडीआरएफ, मुख्य सचिव, डीएम, डीजी और जीएम रेलवे से बात की है। मैंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है और वे बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मेडिकल टीमें भेजी गई हैं। बचाव अभियान जारी है। मैं भी रघुनाथपुर, बक्सर जा रहा हूं।
.webp)
बिहार ट्रेन हादसाः ट्रेन में सफर कर रहे अलीगढ़ के कैलाश शर्मा ने बताया कि उन्हें दार्जिलिंग जाना था। बक्सर से ट्रेन जैसे ही कुछ दूर चली अचानक से जोरदार विस्फोट का आवाज सुनाई दी। जबतक कोई कुछ समझ पाता ट्रेन हादसे का शिकार हो चुकी थी।
ट्रेन हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे रात 21.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
पीएनबीई- 9771449971
डीएनआर- 8905697493
एआरए- 8306182542
सीओएमएल सीएनएल- 7759070004
बक्सर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर राहत बचाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रशासन द्वारा सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टॉफ और डॉक्टरों को तैयार रखें।