Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: सीट बंटवारे से उम्मीदवारों के नाम तक... कब आएगी पहली लिस्ट? NDA की बैठक फाइनल

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 08:50 PM (IST)

    बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है। भाजपा उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए जल्द ही बैठक करने जा रही है, जिसके बाद एनडीए की पहली सूची जारी होने की उम्मीद है। एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। इस बार एनडीए को इंडिया गठबंधन और प्रशांत किशोर की पार्टी से मुकाबला करना है। देखना होगा कि प्रशांत किशोर का प्रदर्शन कैसा रहता है।

    Hero Image

    भाजपा की बैठक में उम्मीदवारों पर मंथन। जागरण फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में चुनावी बिगुल बज चूका है। साथ ही सियासी पार्टियां पूरा जोर लगा रहीं हैं। इस बीच खबर है कि भाजपा की कोर टीम बिहार में उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए शनिवार को बैठक करेगी। जिसके अगले दिन यानी रविवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीटीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।

    सीट बंटवारे को लेकर क्या है एनडीए कि रणनीति?

    एनडीटीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगियों द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को जारी होने की उम्मीद है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में एनडीए के सभी दल संयुक्त रूप से भी उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकते हैं। एनडीटीवी कि रिपोर्ट् में बताया गया कि बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन और सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में एनडीए के सहयोगियों के बीच कोई परेशानी नहीं हुई।

    प्रशांत किशोर कितना डाल पाएंगे असर?

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) एनडीए का एक प्रमुख सहयोगी दल है। एक तरफ जहां बिहार में एनडीए को विपक्षी इंडिया गठबंधन की संयुक्त ताकत से लड़ना है तो वहीं दूसरी ओर एक और प्रतिद्वंद्वी से भी निपटना होगा। दरअसल इस बार प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज भी चुनावी अखाड़े में कूद पड़ी है। अब देखना बेहद रोचक होगा कि प्रशांत किशोर कि पार्टी चुनाव में कितना जोर लगा पाती है?

    एनडीए को किसका मिलेगा सहयोग, किससे मुकाबला?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा की अपने सहयोगी उम्मीदवार चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत अच्छी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा ने बिहार में अपनी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।