Bihar Caste Census: 'जाति आधारित जनगणना को लेकर भ्रम पैदा कर रही भाजपा', मंत्री श्रवण कुमार ने बोला तीखा हमला
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासत गरमाई हुई है। अब बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जातीय आधारित जनगणना को लेकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है। मंत्री ने इस दौरान जमुई सांसद चिराग पासवान पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को जनता चिराग लेकर खोज रही है।
संवाद सहयोगी, जमुई। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर भाजपा के दिल के अंदर बात कुछ और है बाहर दूसरी बात कर रहे हैं। जब से बिहार में जातीय आधारित जनगणना प्रारंभ हुई है तबसे भाजपा के बड़े नेता से लेकर छोटे नेता तक बेचैन हैं और जब यह प्रकाशित हो गई तब तो बेचैनी और बढ़ गई है। भाजपा तरह-तरह की बातें बोलकर जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है। यह बातें बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर किस बात की बेचैनी है यह समझ में नहीं आता, जब जातीय जनगणना को लेकर निर्णय लेने की बात हो रही थी तो उस बैठक में भाजपा भी शामिल थी और जब केंद्र से जनगणना कराने की बात कही गई तो जवाब मिला कि केंद्र जनगणना नहीं करा सकती, राज्य सरकार कराए।
'वहां दाल नहीं गली तो अब...'
उन्होंने कहा कि भाजपा पहले तो इस पर रोक लगाने को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गई, लेकिन वहां दाल नहीं गली तो अब भ्रम पैदा करने की कोशिश में लगी है। श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा देश के गरीब की आर्थिक स्थिति को सामने आने नहीं देना चाहती। उन्होंने कहा कि जो लोग गरीब के हित की रक्षा चाहते हैं वो जनगणना का विरोध नहीं कर रहे और न ही करेंगे।
गोपाल मंडल मामले पर क्या बोले श्रवण कुमार?
जदयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा भागलपुर अस्पताल में हाथ में पिस्टल लहराने या फिर पटना में पत्रकारों से बदतमीजी से पेश आने के सवाल पर श्रवण कुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के इस कृत्य को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि अगर सामाजिक और राजनीतिक जीवन में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे वो विधायक हो या सांसद हो या साधारण कार्यकर्ता ही क्यों न हो, उसे इस तरह का कृत्य नहीं करना चाहिए। उन्होंने गोपाल मंडल के कारनामे को बहुत ही दु:खद बताया और कहा कि राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में इस तरह के लोग नहीं होने चाहिए।
'जनता चिराग पासवान को चिराग लेकर खोज रही है'
मंत्री ने जमुई सांसद चिराग पासवान द्वारा जातीय जनगणना का विरोध करने के सवाल पर कहा कि चिराग पासवान जमुई लोकसभा में ही घर-घर जाकर जातीय जनगणना खुद कर लें तब पता चल जाएगा कि जातीय जनगणना सही है या गलत। उन्होंने कहा कि ऐसे भी जमुई की जनता चिराग पासवान को चिराग लेकर खोज रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जो चिराग अभी भभक रहा है वो बुझ जाएगा।
जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू द्वारा जातीय जनगणना का विरोध करने के सवाल पर श्रवण कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि वो भाजपा के इशारे पर इसका विरोध कर रहे हैं, पहले भी वो भाजपा में ही थे अब फिर मन डोल रहा होगा भाजपा में जाना चाहते होंगे। उन्होंने साफ कहा कि दल से कोई जाता है तो गम नहीं होता और दल में कोई आता भी है तो खुशी नहीं मनाते जिनको जहां जाना है जाएं कोई रोक-टोक नहीं है। उन्होंने कहा कि चार पैर वाले को तो बांध कर रखा जा सकता है, दो पैर वाले को बांध कर नहीं रखा जाता है, जिनके मन में लावा फूट रहा होगा वो तो इधर- उधर करते ही रहते हैं। इस दौरान मंत्री के साथ पूर्व मंत्री दामोदर रावत भी साथ थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।