Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भूटान नरेश वांगचुक करेंगे भारत की यात्रा, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने पर होगी चर्चा

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 01:20 PM (IST)

    भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक शुक्रवार को भारत की आठ दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय (एमईए) ने दी है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करने और अनुकरणीय साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।

    Hero Image
    भूटान नरेश वांगचुक करेंगे भारत की यात्रा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक शुक्रवार को भारत की आठ दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय (एमईए) ने दी है।

    उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करने और "अनुकरणीय" साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।

    भूटान के राजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उम्मीद है कि वह करीबी भारत-भूटान संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करेंगे।

    विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भूटान के राजा से मुलाकात करेंगे।

    एक बयान में कहा गया कि भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, भूटान की शाही सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 3 से 10 नवंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर होंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूटान के राजा असम और महाराष्ट्र राज्यों का भी दौरा करेंगे।

    विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत और भूटान के बीच मित्रता और सहयोग के अनूठे संबंध हैं, जिनकी विशेषता समझ और आपसी विश्वास है।

    इसमें कहा गया कि यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।

    यह भी पढ़ें- Telangana Election 2023: BRS विधायक राठौड़ बापू राव भाजपा में हुए शामिल, रेड्डी बोले- निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी होगी मजबूत

    यह भी पढ़ें- केरल के CM पिनाराई विजयन को मिली जान से मारने की धमकी, राज्य पुलिस मुख्यालय में आया फोन