Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: भूपेश बघेल अग्रिम जमानत के लिए पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अपने बेटे को लेकर कही ये बात

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 02:44 AM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब कोयला और महादेव सट्टा एप घोटालों में नाम आने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी। साथ ही इसी दिन शराब घोटाले में बंद उनके बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

    Hero Image
    भूपेश बघेल अग्रिम जमानत के लिए पहुंचे सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

     जेएनएन, रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब, कोयला और महादेव सट्टा एप घोटालों में नाम आने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी।

    चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

    इसी दिन शराब घोटाले में बंद उनके बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। भूपेश बघेल ने मांग की है कि उन्हें इन मामलों में किसी भी तरह से गिरफ्तार न किया जाए और जांच में सहयोग करने का अवसर दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिस तरह उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी राजनीतिक द्वेष के चलते की गई, उसी तरह उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है। यह याचिका ऐसे समय में दाखिल की गई है, जब ईडी और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों ने संबंधित मामलों की जांच तेज कर दी है।

    शराब घोटाले में फंसे हैं बघेल

    चैतन्य बघेल की याचिका में कहा गया है कि न तो उनका नाम शराब घोटाले की ईडी एफआइआर में है और न ही किसी के बयान में उनका उल्लेख किया गया है। राजनीतिक द्वेष के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है।