Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैट, फोटो गैलरी और लड़कियां... यासीन के सोशल मीडिया अकाउंट ने खोले कई राज, भोपाल में ऐसे चलाता था ड्रग्स नेटवर्क

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 10:03 AM (IST)

    भोपाल में ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। सरगना यासीन अहमद पार्टियों में लड़के-लड़कियों को नशे की लत लगाकर उनका शोषण करता और ब्लैकमेल करता था। उसके सोशल मीडिया अकाउंट से कई राज खुले हैं। वह पबों में डीजे का काम करता था और ड्रग्स नेटवर्क चलाता था। युवक-युवतियों को फ्री में नशा देकर आदी बनाता दुष्कर्म करता और ब्लैकमेल करता था।

    Hero Image
    भोपाल में ड्रग्स नेटवर्ख का भंडाफोड़, कई लोग गिरफ्तार।

    जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी के बहुत बड़े नेटवर्क की भंडाफोड़ हुआ है। इस गिरोह का सरगना यासीन अहमद और शाहवार अहमद पार्टियों में लड़के और लड़कियों को नशे की लत लगाकर उनका शोषण करता था और ब्लैकमेल भी किया करता था। अब इन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट ने कई बड़े राज खोले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यासीन अहमद के सोशल मीडिया अकाउंट से पुलिस को अहम जानकारी मिली है। उसकी ड्रग्स चैट और फोटो गैलरी ने ड्रग्स नेटवर्क के कई राज खोले हैं। यासीन दो पबों में डीजे का काम करता था और इसी की आड़ में वो अपना ड्रग्स नेटवर्क चलाता था। पब में पार्टी करने आने वाले युवक-युवतियों को ये टारगेट करता था और उन्हें फ्री में नशा देकर आदी बनाता था। बाद में जब लत लग जाती तो उन्हें नशे के बदले या फिर बेहोशी की हालत में युवतियों के साथ दुष्कर्म करता और युवकों को ब्लैकमेल करता था।

    खुद भी ड्रग्स का आदी था यासीन

    इन चैट्स और फोटो में यासीन किसी न किसी तरह के ड्रग्स को लेकर लोगों से बात करता था। या फिर ड्रग्स पार्टियों में उसके फोटो दिखाई दिए हैं। साइबर सेल की मदद से उसके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन जांच की गई, जिसमें यह पता चला कि वह न सिर्फ खुद ड्रग्स लेता था, बल्कि कई कॉलेजों और प्राइवेट पार्टी आयोजकों से उसका संपर्क था।

    इसके अलावा कई लोगों से पूछताछ के जरिए भी पुलिस कुछ संदिग्धों तक पहुंच रही है। पुलिस ने ऐसे करीब 20 लोगों से पूछताछ की है। हालांकि अब तक मामले में किसी को आरोपित नहीं बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि संदिग्धों के पास से पुख्ता सबूत न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया है।

    30 जुलाई तक पूछताछ करेगी पुलिस

    क्राइम ब्रांच ने शनिवार को यासीन अहमद को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस उससे 30 जुलाई तक पूछताछ करेगी। इससे पहले यासीन ने राजस्थान से ड्रग्स खरीदकर भोपाल में बांटने की बात कबूल की थी और इसी आधार पर पुलिस राजस्थान पहुंची लेकिन उसे खाली हाथ ही लौटना पड़ा।

    यासीन से संपर्क रखने वाले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा

    पुलिस ने अवैध हथियार और ड्रग्स सप्लाई को लेकर यासीन के संपर्क में रहने वाले जगजीत सिंह जग्गा और अंश चावला को पकड़ा है। पुलिस ने इनकी तलाश में जुटी थी। जग्गा बीएसएसएस कॉलेज का पुराना छात्र रहा है और वह कॉलेज की नाइट पार्टियों में अक्सर जाता रहता था। अंश चावला एक मेडिकल स्टोर चलाता है।

    पीड़ित ने कराई पुलिस में शिकायत दर्ज

    वहीं, एक पीड़ित ने शुक्रवार को पुलिस में यासीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, यासीन के मोबाइल में एक वीडियो मिला, जिसमें वो युवक के साथ मारपीट कर रहा है। इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने पीड़ित की पहचान की थी। पीड़ित ने बताया कि करीब एक-डेढ़ महीने पहले उसकी मुलाकात यासीन से हुई थी। तब यासीन ने उसे एक पार्टी में ड्रग्स दिया था। इसके अलावा कुछ दिन पहले एक युवती से बात करने को लेकर यासीन ने उसके साथ मारपीट की और वीडियो भी बनाया था।

    ये भी पढ़ें: MP News: हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म कांड से जुड़ रहे भोपाल में ड्रग्स तस्करों के तार, पुलिस अलर्ट; सरगना से होगी पूछताछ