Bhiwani Murder Case: गौरक्षक मोनू मानसोर ने कहा- भिवानी कंकाल कांड से मेरा कोई वास्ता नहीं
भिवानी कंकाल कांड को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने मोनू मानसोर का नाम लेते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। इस मामले पर अब मोनू मानसोर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। मोनू ने कहा कि इस घटना से मेरा और मेरी संस्था को कोई लेना-देना नहीं है।

नई दिल्ली, एजेंसी। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शुक्रवार को भिवानी कंकाल कांड की निंदा करते हुए कहा था कि इस घटना में शामिल मोनू को हरियाणा में भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इस बयान के बाद मोनू मानसोर ने प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि मेरी टीम और मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस को असली दोषियों का पता लगाने के लिए जांच करनी चाहिए। इसमें घटना से घसीट कर हमारी संस्था को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर जो भी दावे किए जा रहे हैं, वे बिल्कुल गलत हैं। बता दें कि मोनू बजरंग दल से जुड़े हुए हैं।
इस घटना से मेरा कोई वास्ता नहीं: मोनू मानसोर
मोनू ने आगे कहा कि जब यह घटना हुई, मैं गुरुग्राम के एक होटल में था और हमारे पास इसकी फुटेज है। मैं दो पीड़ितों को नहीं जानता था और मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ। हम भी अपनी तरफ से इस घटना की जांच कर रहे हैं ताकि दोषियों का पता लगाया जा सके। बता दें कि मोनू मानसोर का असली नाम मोहित यादव है।
कुछ दिनों पहले मोनू मानेसर ने दावा किया था कि जिस दिन नासिर और जुनैद नाम के युवकों को उन्हीं की बोलेरो में जिंदा जलाया गया, उस रात वो एक होटल में था. मोनू के मुताबिक ये सीसीटीवी फुटेज उसी समय का है।
गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में जो घटना हुई मैं और मेरे साथी गुरुग्राम के एक निजी होटल में रुके 14 से 15 दोपहर तक हमारा इस घटना से कोई सम्भन्ध नहीं है @police_haryana @PoliceRajasthan pic.twitter.com/KL9sHYl2gp
— Monu Manesar (@MonuManesar) February 17, 2023
बता दें कि राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर की मौत को लेकर मोनू का नाम सामने आया था। परिजनों ने मोनू और उसकी टीम पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बता दें कि मोनू गौरक्षा दल का प्रमुख चेहरा है। जानकारी के अनुसार, उसके मुखबिर हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, नूंह, सोनीपत, पलवल और झज्जर समेत कई शहरों में मौजूद हैं।
ओवैसी ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना
ओवैसी ने कहा इस घटना को लेकर कहा कि यह एक तथाकथित 'गौ-रक्षक' गिरोह द्वारा जुनैद और नासिर की अमानवीय हत्या है। ये पीपीएल भाजपा-आरएसएस द्वारा समर्थित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा कट्टरवादी बनाए गए ये तत्व कल उनके खिलाफ हो जाएंगे। हरियाणा में भाजपा सरकार को ऐसे तत्वों की रक्षा और संरक्षण नहीं करना चाहिए।
ओवैशी ने आगे कहा कि 'मैं हरियाणा में एक संगठित गिरोह द्वारा जुनैद और नासिर की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।' ओवैसी ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार को भी घेरा है।
भिवानी में कार में मिला थे दोनों के कंकाल
बता दें कि हरियाणा के भिवानी के लोहारू में गुरुवार को कार से दो युवकों का जला हुआ कंकाल मिला था। कंकाल मिलने के मामले में अब सियासत तेज हो गई है। वहीं, इस घटना पर राजस्थान के भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि भरतपुर के गोपालगढ़ थाने में दो लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उनके मोबाइल फोन बंद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।