Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण न्यू मीडिया के CEO भरत गुप्ता का पद से इस्तीफा, 25 साल के सफर को दिया विराम

    जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह नए अवसरों की तलाश करेंगे। वह भविष्य की संभावनाओं को तलाशने के लिए समय लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह एक शानदार सफर रहा है जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि ये जरूरी बदलाव है लेकिन ये पूरी तरह से विदाई नहीं है।

    By Jagran News Edited By: Manish Negi Updated: Wed, 05 Mar 2025 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    जागरण न्यू मीडिया के CEO भरत गुप्ता का इस्तीफा

    जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जागरण प्रकाशन लिमिटेड और जागरण न्यू मीडिया के साथ 25 साल के सफर को विराम दे दिया। वह अब नए अवसरों की खोज और भविष्य की संभावनाओं को तलाशने के लिए समय लेना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फैसले के बाद उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए एक शानदार सफर रहा है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा।' उन्होंने आगे कहा कि मैंने बेहतरीन टीमों के साथ काम किया और डिजिटल मीडिया में नए इनोवेशन किए। जागरण न्यू मीडिया मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहा है, इसलिए इससे अलग होना आसान नहीं है, लेकिन मैं कृतज्ञता और सकारात्मकता के साथ ये फैसला ले रहा हूं। अब मैं मीडिया इंडस्ट्री में नए दृष्टिकोणों को अपनाने और सार्थक योगदान देने के लिए तैयार हूं।

    भरत गुप्ता ने जागरण न्यू मीडिया को विकास की नई ऊचांइयों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है। उनकी लीडरशिप में यह भारत के अग्रणी डिजिटल प्रकाशन प्लेटफॉर्म में से एक बन गया। इसके साथ ही उनके विजन और डिजिटल की समझ के कारण जागरण न्यू मीडिया ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल की हैं।

    डिजिटल जर्नलिज्म को किया मजबूत

    उनके नेतृत्व में जागरण न्यू मीडिया ने देश के अग्रणी फैक्ट चेकिंग प्लेटफॉर्म VishvasNews.com को लॉन्च किया। ये अब 12 भाषाओं में उपलब्ध है, जो फेक न्यूज के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है।

    पाठकों की पहुंच का विस्तार

    भरत गुप्ता की लीडरशिप में जागरण न्यू मीडिया ने कई भाषाओं में विस्तार किया है। इस कदम से पूरे भारत में अलग-अलग भाषा के पाठकों को उनकी ही भाषा में समाचार मिलने लगा है।

    डिजिटल मीडिया में इनोवेशन

    समूह ने महिलाओं के लिए सशक्त माध्यम को भी लॉन्च किया। HerZindagi.com महिलाओं के लिए समर्पित वेबसाइट है, जिसका लक्ष्य महिलाओं को सशक्त करना है, ताकि समाज में मजबूती से योगदान दे सकें।

    रणनीतिक साझेदारी

    गूगल, मेटा जैसे वैश्विक प्लेटफॉर्मों और IAMAI, INMA, DNPA और IFCN जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मजबूत साझेदारी की। इससे जागरण न्यू मीडिया की प्रेजेंस में बढ़ोतरी हुई।

    बिजनेस में बढ़ोतरी

    भरत गुप्ता के नेतृत्व में जागरण न्यू मीडिया को उन्होंने एक ई ऊंचाई दी और डिजिटल मीडिया इनोवेशन का अग्रणी बनाया, जिससे IAMAI, INMA और WAN-IFRA जैसे प्रतिष्ठित मंचों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला।

    सहयोग और उत्कृष्टता की विरासत

    भरत गुप्ता ने अपने सहकर्मियों, इंडस्ट्री पार्टनर्स और हितधारकों की जमकर तारीफ है। कंपनी के विकास के योगदान के लिए उनके प्रयासों की सराहना भी की। 

    जागरण न्यू मीडिया और जागरण प्रकाशन लिमिटेड में टीम की आपकी लगन, इनोवेशन और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के कारण हमें ये उपलब्धि हासिल हुई। मैं आप सभी के सहयोग के लिए आभारी हूं।

    भरत गुप्ता के पद छोड़ने के बाद भी जागरण न्यू मीडिया अपनी विकास और विस्तार रणनीति के प्रति प्रतिबद्ध है। जागरण न्यू मीडिया के सीओओ गौरव अरोड़ा कंपनी के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे। कंपनी डिजिटल इनोवेशन, पत्रकारिता में विश्वसनीयता और यूजर्स की सहभागिता को बढ़ावा देना जारी रखेगी।

    नए अध्याय की शुरुआत

    हालांकि, ये जरूरी बदलाव है, लेकिन ये पूरी तरह से विदाई नहीं है। भरत गुप्ता डिजिटल मीडिया में अपने जुनून को बनाए रखेंगे और भविष्य में नए अवसरों को तलाशेंगे। उन्होंने कहा, 'मीडिया इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है और मैं भविष्य को लेकर उत्साहित हूं। यह चिंतन, नई संभावनाओं की खोज और नई शुरुआत का समय है।