Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Bandh LIVE Updates: कहीं हेलमेट पहनकर निकले बस चालक, कहीं रेलवे ट्रैक को जाम करने की तैयारी; भारत बंद का कहां कितना असर?

    आज 9 जुलाई 2025 को 25 करोड़ मजदूरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ हड़ताल का एलान किया है। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने इस भारत बंद का आह्वान किया जिससे बैंक डाक और कई सरकारी सेवाएं ठप हैं। मजदूरों का गुस्सा सरकार की नीतियों को लेकर है क्योंकि उनका आरोप है कि सरकार की नीतियां कॉरपोरेट को फायदा और मेहनतकश लोगों को नुकसान पहुंचाती हैं।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Wed, 09 Jul 2025 11:31 AM (IST)
    Hero Image
    इस हड़ताल में बैंकिंग, बीमा, डाक, निर्माण, कोयला खदानें और कई सरकारी विभाग शामिल हैं।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज, 9 जुलाई 2025 को देश के 25 करोड़ मज़दूरों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ हड़ताल का एलान किया है। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने इस भारत बंद का आह्वान किया है। इस हड़ताल की वजह से बैंक, डाक, और कई सरकारी सेवाएं ठप हैं और यह बंद दिनभर जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हड़ताल में बैंकिंग, बीमा, डाक, निर्माण, कोयला खदानें, और सरकारी विभाग शामिल हैं। मजदूरों का यह गुस्सा सरकार की नीतियों को लेकर है। उनका आरोप है कि सरकार की नीतियां कॉरपोरेट को फायदा और मेहनतकश लोगों को नुकसान पहुंचाती है।

    Bharat Bandh LIVE Updates: 

    • पुडुचेरी में निजी बसें, ऑटो और टेम्पो सड़कों से नदारद दिखे। 
    • चेन्नई में ट्रेड यूनियन हड़ताल के बावजूद बसें सामान्य रूप से चल रही है।
    • 'भारत बंद' का सिलीगुड़ी में असर दिखा। वहीं सरकारी बसों का परिचालन प्रभावित हुई है। पुलिस ने कई हड़तालियों के हिरासत में लिया है।

    • केरल: 'भारत बंद' के समर्थन में कोट्टायम में दुकानें और शॉपिंग मॉल बंद हैं।
    • ओडिशा: भारत बंद के तहत भारतीय ट्रेड यूनियनों के केंद्र (CITU) की खोरधा जिला इकाई के सदस्यों ने भुवनेश्वर में नेशनल हाईवे को ब्लॉक किया।
    • पश्चिम बंगाल: लेफ्ट ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। वे मिदनापुर सेंट्रल बस स्टैंड से वाहनों की आवाजाही रोकने की कोशिश कर रहे थे।
    • पश्चिम बंगाल: पुलिस की मौजूदगी में वामपंथी दलों के यूनियन के सदस्य जादवपुर रेलवे स्टेशन में घुस गए और केंद्र सरकार के प्रति विरोध दर्ज कराने के लिए रेलवे ट्रैक को रोक दिया।