Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में मां ने 14 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट, बाद में कर ली आत्महत्या; वजह जान पुलिस भी सन्न

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 10:49 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक महिला और उसकी मां ने मिलकर 14 साल के बेटे की हत्या कर दी, जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी ...और पढ़ें

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक महिला ने सोमवार को अपने घर में अपने 14 साल के बेटे की हत्या कर दी और फिर अपनी मां के साथ खुद भी आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक जांच के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे, 38 साल की महिला सुधा और उसकी 68 साल की मां मदम्मा ने पहले लड़के मौनीश की हत्या की और फिर खुद भी जहर खा लिया।

    बढ़ते कर्ज के कारण उठाया कदम, पुलिस ने जताया शक

    पुलिस ने संदेह जताया है कि बढ़ते कर्ज के कारण लड़के की मां और दादी ने यह कदम उठाया होगा। पुलिस ने बताया कि सुधा और मुद्दम्मा एक छोटा सा होटल चलाती थीं, जहां वे बिरयानी बेचती थीं। हालांकि, नुकसान होने के बाद, उन्होंने चिप्स और दूध बेचना शुरू कर दिया और बाद में अपना खर्च चलाने के लिए घरेलू मदद का काम करने लगीं।

    पुलिस ने बताया कि सुधा कुछ साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी और अपने बेटे के साथ अपनी माँ के घर चली गई थी। बेंगलुरु की डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (साउथईस्ट डिवीजन), सारा फातिमा ने मौके का दौरा किया और जांच की कि क्या कोई डेथ नोट या कोई और सबूत मौजूद है।

    समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, DCP फातिमा ने कहा कि लड़का क्राइस्ट स्कूल में क्लास 7 में पढ़ता था। हम मौत की सही वजह जानने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं। बॉडीज़ को अभी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुसाइड की सही वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और डिटेल में जांच चल रही है।