Bengaluru: रैपिडो चालक ने महिला यात्री के साथ की अश्लील हरकत, पीड़िता ने सुनाई आपबीती; बार-बार कर रहा कॉल
बेंगलुरु के एक महिला ने शुक्रवार को रैपिडो बाइक टैक्सी के ड्राइवर पर सफर के दौरान अश्लील हरकत और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला यात्री के मुताबिक उसने मणिपुर हिंसा के खिलाफ आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद टाउन हॉल से घर वापसी के लिए रैपिडो ऑटो बुक किया लेकिन कई बार ऑटो कैंसिलेशन की वजह से मुझे मजबूरन बाइक का विकल्प चुनना पड़ा।
बेंगलुरु, ऑनलाइन डेस्क। बेंगलुरु के एक महिला ने शुक्रवार को रैपिडो बाइक टैक्सी के ड्राइवर पर सफर के दौरान अश्लील हरकत और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। दरअसल, महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर रैपिडो को टैग करते हुए ड्राइवर की अश्लील हरकतों का जिक्र किया।
महिला यात्री ने सुनाई आपबीती
महिला यात्री के मुताबिक, उसने मणिपुर हिंसा के खिलाफ आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद टाउन हॉल से घर वापसी के लिए रैपिडो ऑटो बुक किया, लेकिन कई बार ऑटो कैंसिलेशन की वजह से मुझे मजबूरन बाइक का विकल्प चुनना पड़ा।
Thread 🧵
— Athira Purushothaman (@Aadhi_02) July 21, 2023
Today, I went for the Manipur Violence protest at Town Hall Bangalore and booked a @rapidobikeapp auto for my way back home. However, multiple auto cancellations led me to opt for a bike instead. pic.twitter.com/bQkw4i7NvO
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि रैपिडो चालक रजिस्टर्ड बाइक की जगह पर दूसरी बाइक लेकर आया था और चालक ने यह बताया कि रजिस्टर्ड बाइक सर्विसिंग के लिए दी हुई है। ऐसे में मैंने ऐप के जरिए अपनी बुकिंग की पुष्टि की और गंतव्य की ओर बढ़ गई।
अश्लील हरकत कर रहा चालक
बकौल महिला यात्री,
यात्रा के दौरान हम एक रिमोट एरिया पर पहुंचे, जहां आसपास कोई भी दूसरा वाहन मौजूद नहीं था। ऐसे में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यो यह हुई कि चालक एक हाथ से बाइक चलाने लगा और दूसरे हाथ से अश्लील हरकत करने लगा। अपनी सुरक्षा के डर से मैं पूरे रास्ते में चुपचाप रही। हालांकि, अपने घर की जानकारी छिपाने के लिए वास्तविक गंतव्य से 200 मीटर पहले ही बाइक रोकने के लिए कहा।
During the journey, we reached a remote area with no other vehicles around. Shockingly, the driver began riding with one hand and engaging in inappropriate behavior (Masturbating while riding the bike). Fearing for my safety, I remained silent throughout the ordeal.
— Athira Purushothaman (@Aadhi_02) July 21, 2023
उन्होंने बताया कि सफर समाप्त होने के बावजूद चालक लगातार मुझे व्हाट्सएप पर कॉल करता रहा और मैसेज भी करना शुरू कर दिया। ऐसे में उत्पीड़न रोकने के लिए मैंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। बता दें कि महिला यात्री ने आपबीती सुनाते हुए चैट का भी स्क्रीनशॉट साझा किया।
'यूजर्स की सुरक्षा हों सर्वोच्च प्राथमिकता'
महिला यात्री ने रैपिडो को टैग करते हुए सवाल किया कि आप बैकग्राउंट वैरिफिकेशन के लिए क्या उपाय कर रहे हैं? आपके लिए यूजर्स की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। कृपया यह सुनिश्चित करें कि आपकी सेवाओं को इस्तेमाल कर रहे लोग सुरक्षित यात्रा अनुभव के लिए आपका भरोसा कर सके। चालक अभी भी मुझे अलग-अलग नंबरों से कॉल करता रहता है!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।