Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में जलभराव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज, अब आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा पर साधा निशाना

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 12:10 PM (IST)

    आप नेता ने कहा कि लिंबावली के नेतृत्व में पिछले दो सालों में राजकालुवे के काम की गुणवत्ता बेहद घटिया रही है। आम आदमी को यह जानने का अधिकार है कि क्या है राजकालुवे पर कब्जा करने वाले प्रभावशाली लोगों और विधायक लिंबावली के बीच समझौता किया गया था।

    Hero Image
    भारी बारिश के चलते बेंगलुरु की सड़कें हुईं जलमग्न (फोटो सोर्स: रायटर)

    बेंगलुरु, एजेंसी। पिछले दिनों बेंगलुरु में हुई भारी बारिश के चलते शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। बेंगलुरू में जलभराव को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई हैं। शहर के महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ने भाजपा विधायक अरविंद लिंबावली को इस मुद्दे पर फटकार लगाई। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि भाजपा को राजकालुवे के विकास में अनियमितताओं सहित क्षेत्रों के जलमग्न होने का जवाब देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को परेशानी का करना पड़ा सामना

    आप नेता अशोक मृत्युंजय ने फेसबुक लाइव पर बोलते हुए कहा कि 2020 में विधायक अरविंद लिंबावली ने 14.95 करोड़ रुपये के कई राजकालुवे कार्यों की शुरुआत की। इसके बावजूद केवल दो सालों में निर्वाचन क्षेत्र की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं और घरों में पानी घुस गया है। सवाल किसकी जेब का है। क्षेत्र में काम करने के लिए करोड़ों रुपये जारी किए गए थे। निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। लिंबावली को इसका जवाब देना होगा।

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लिंबावली के नेतृत्व में पिछले दो सालों में राजकालुवे के काम की गुणवत्ता बेहद घटिया रही है। आम आदमी को यह जानने का अधिकार है कि क्या है राजकालुवे पर कब्जा करने वाले प्रभावशाली लोगों और विधायक लिंबावली के बीच समझौता किया गया था। हम लिंबावली को राजकालुवे अतिक्रमण के बारे में बोलने की चुनौती देते हैं।

    उन्होंने मामले की जांच की भी मांग की और कहा कि किए गए खर्च की व्यापक जांच होनी चाहिए। आम आदमी पार्टी सूचना जारी करेगी और सरकार से सवाल करेगी कि सरकार ने बेंगलुरु में राजाकालुवे पर कितना पैसा खर्च किया है।

    बता दें कि बेंगलुरू में स्थानीय लोगों को क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भीषण जलभराव का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

    जलभराव से निपटने को लेकर सीएम ने की बैठक

    मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य का जायजा लेने के बाद कहा कि मौजूदा स्थिति से निपटने और शहर के बुनियादी ढांचे को बनाए रखने के लिए 300 करोड़ रुपये जारी करने का निर्णय लिया गया है।

    पिछले दिनों मुख्यमंत्री बोम्मई ने बंगलौर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB), 15 जिलों के उपायुक्तों और राज्य में बारिश और बाढ़ से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

    इस दौरान बोम्मई ने कहा कि केंद्रीय टीम राज्य में बारिश और बाढ़ की स्थिति का अध्ययन करने के लिए मंगलवार रात बेंगलुरु पहुंचेगी। एक ज्ञापन सौंपा जाएगा और उसके बाद सरकार टीम के सदस्यों के साथ बैठक करेगी।