Bengaluru Stampede: कर्नाटक हाई कोर्ट में बेंगलुरु भगदड़ मामले पर सौंपी गई रिपोर्ट, 10 जून को होगी अगली सुनवाई
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। अब कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस मामले को अपने संज्ञान में लिया है और सुनवाई की। आम आदमी पार्टी- कर्नाटक के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता ने भी लापरवाही का मामला दर्ज कराया है।

एएनआई, बेंगलुरु। बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की हुई मौत के बाद अब इस मामले को कर्नाटक हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस मामले को लेकर कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी गई है।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कहा कि हमने महाधिवक्ता के समक्ष अपनी बात रखी है और उन्होंने एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल की है, जिसे रिकॉर्ड में लिया गया है। रजिस्ट्री को निर्देश दिया जाता है कि इस स्व-प्रेरणा संज्ञान को स्व-प्रेरणा WP के रूप में पंजीकृत किया जाए। उच्च न्यायालय ने कहा कि 10 जून को पुनः सूचीबद्ध करें।
आम आदमी पार्टी-कर्नाटक के युवा प्रदेश अध्यक्ष लोहित हनुमानपुरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बेंगलुरु भगदड़ घटना के संबंध में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के सीईओ के खिलाफ FIR दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने शिकायत कराई दर्ज
इसके साथ ही, सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, कर्नाटक राज्य क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों के खिलाफ लापरवाही के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 106 के तहत मामला दर्ज करने के लिए कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
कर्नाटक सरकार का फैसला
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि सरकार बड़े आयोजनों, बैठकों और समारोहों के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करेगी, जिसका उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है। यह पहल बुधवार को चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के पास हुई भगदड़ के मद्देनजर की गई है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी।
क्या है मामला?
3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें 17 सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज की। इसके बाद 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाने के लिए समारोह का आयोजन किया गया था।
कैसे घटी घटना?
इस समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई और इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई। अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे। लेकिन अचानक भगदड़ मचने से बड़ी दुर्घटना हो गई और 11 लोगों की मौत हो गई और 47 लोग इस घटना में घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।