Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '8 लाख लोग आ गए थे', बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर इकट्ठा लोगों की संख्या पर कर्नाटक के गृह मंत्री का बड़ा दावा

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 02:17 PM (IST)

    एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों लोग पहले से ही जमा थे। आरसीबी के प्लेयर्स के आने से पहले ही भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई जिससे सड़क जाम हो गई। हालांकि मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। लोगों द्वारा स्टेडियम के अंदर घुसने की कोशिश के दौरान बैरिकेड गिर गए और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े जिससे भगदड़ मच गई।

    Hero Image
    बेंगलुरु भगदड़ को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री का दावा (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 47 लोग घायल हो गए। इस घटना के संबंध में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने दावा किया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जात का जश्न मनाने के लिए करीब 8 लाख लोग स्टेडियम के बाहर एकत्र हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "हमने आनुमान लगाया था कि विधान सौधा के बाहर एक लाख लोग और स्टेडियम के बाहर 25 हजार लोग होंगे। लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि 2.5 लाख लोग आएंगे और 8.70 लाख मेट्रो टिकट बेचे गए हैं।"

    कितने लोग आए थे?

    जी परमेश्वर ने कहा कि करीब 8 लाख लोग जश्न मनाने के लिए आए थे। उन्होंने कहा, "अगर सबकुछ अच्छा रहता तो यह एक उदाहरण होता। मैंने आरसीबी और केएसीसीए से बात की है और उन्होंने हमें अपनी राय बताई है।"

    बता दें, बेंगलुरु में भगदड़ के शिकार सभी लोग 40 साल के कम उम्र के थे और मृतकों में 13 साल की एक लड़की भी शामिल है। मरने वालों में तीन किशोर और छह युवा शामिल हैं, जिनकी उम्र 20 साल के आसपास है।

    कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा, "मैं यहां देखने और सुनिश्चित करने आया हूं कि ऐसी घटना फिर न हो, इसके लिए क्या किया जा सकता है। हमें यह जानकारी नहीं है कि गेट पर कितने लोग मरे हैं। गेट 7, 6, 2A, 16, 17, 18 और 21 पर भगदड़ मची थी।"

    मृतकों के नाम

    • दिव्यांशी (13)
    • भूमिका (20)
    • शिवलिंगा (17)
    • प्रज्वल (20)
    • श्रवण (20)
    • चिन्मयी (19)
    • सहाना (25)
    • अक्षता (27)
    • देवी (29)
    • दोरेशा (32)
    • मनोज (33)

    कैसे हुई घटना?

    • एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों लोग पहले से ही जमा थे। आरसीबी के प्लेयर्स के आने से पहले ही भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई, जिससे सड़क जाम हो गई। हालांकि, मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
    • स्टेडियम के सभी 13 गेटों पर अंदर प्रवेश करने के लिए भारी भीड़ जमा थी। शुरुआत में कार्यक्रम के लिए पास जारी किए गए थे। बाद में फैंस के लिए नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा की गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग संकीर्ण गेटों से अंदर घुसने की कोशिश करने लगे।

    • लोगों द्वारा स्टेडियम के अंदर घुसने की कोशिश के दौरान बैरिकेड गिर गए और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जिससे भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने की घटना स्पष्ट हो चुकी थी। शुरुआत में तीन लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई, लेकिन जल्द ही यह संख्या 11 हो गई।

    Bengaluru Stampede: RCB की जीत का जश्न फैंस के लिए बना बुरा सपना, कैसे गई 11 लोगों की जान? टाइमलाइन से समझिए कब क्या हुआ