Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru News: मरीज को घसीटा फिर की बेरहमी से पिटाई, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा; अब पुलिस ने लिया एक्शन

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:21 AM (IST)

    बेंगलुरु के पास एक रिहैब सेंटर में मरीज के साथ ऐसी दर्दनाक हरकत की गई। पहले मरीज को घसीटा गया फिर उसके साथ क्रूरता से मारपीट की गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि इलाज करा रहे एक व्यक्ति को एक कमरे में बंद कर दिया गया। अब मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    बेंगलुरु में मरीज की डंडो से की पिटाई (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु के पास एक रिहैब सेंटर में मरीज के साथ क्रूरता की गई। पहले मरीज को घसीटा गया, फिर उसके साथ क्रूरता से मारपीट की गई। इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना से संबंधित CCTV फुटेज सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि इलाज करा रहे एक व्यक्ति को एक कमरे में बंद कर दिया गया। वीडियो में आगे देखा गया, एक मरीज को घसीटा गया और उसके साथ क्रूरता से मारपीट की गई, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    व्यक्ति की डंडे से हुई पिटाई

    व्यक्ति को वीडियो में डंडे से पीटा गया, जबकि अन्य लोग यह सब देख रहे हैं। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, व्यक्ति को बार-बार घसीटा जाता हुआ देखा जा सकता है। जल्द ही, एक अन्य व्यक्ति उसे डंडे से पीटना शुरू कर देता है। ये दृश्य बेंगलुरु से लगभग 30 किलोमीटर दूर नेलमंगला ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकार के भीतर एक निजी पुनर्वास सुविधा के हैं।

    पुलिस के अनुसार, वीडियो हाल ही में सामने आया है, लेकिन घटना पहले की है। इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    खंजर से केक काटते दिखे लोग

    इसी सुविधा से जुड़ी फोटोज में हमले में शामिल कुछ लोग जन्मदिन मनाते और खंजर से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner