बेंगलुरु: फिल्मी स्टाइल में ज्वेलरी शॉप में लूट, नकली बंदूक दिखाकर 18 लाख का गोल्ड ले उड़े बदमाश
बेंगलुरु के मगलदी रोड पर स्थित राम ज्वेलर्स में तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार दिखाकर सोने की लूट को अंजाम दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। दुकान मालिक कन्नैया लाल ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे धक्का देकर भाग गए। मदनायकनहल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु के मगलदी रोड पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार दिखाकर सोना लूटने की घटना को अंजाम दिया है। घटना राम ज्वेलर्स की है जो भैरवेश्वरा कॉन्प्लेक्स में स्थित है।
दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। लुटेरों ने दुकान में घुसते ही वहां रखे गहनों को लूटना शुरू कर दिया था।
दुकान मालिक ने रोकने की कोशिश की
दुकान मालिक कन्नैया लाल ने लुटेरों का विरोध करने की कोशिश की और शोर भी मचाया, लेकिन लुटेरे उन्हें धक्का देकर भागने में कामयाब हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला मदनायकनहल्ली थाने में दर्ज किया गया। पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है और कुछ लोगों से पूछताछ भी जारी है।
नकली हो सकती है बंदूक
शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि लुटेरों की बंदूकें नकली हो सकती हैं। हालांकि, इस बारे में पूरी जानकारी जांच पूरी होने के बाद सामने आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।