Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheque Bounce Case: शिक्षा मंत्री बंगारप्पा भरे 6.96 करोड़ रुपये जुर्माना या फिर जाए जेल, बेंगलुरु कोर्ट ने क्यों कही ये बात?

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 11:02 AM (IST)

    बेंगलुरु जन प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालतों ने 2011 के चेक बाउंस मामले में कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा को दोषी ठहराया है। इसके साथ ही उन पर 6.96 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया गया है। कोर्ट ने कहा है कि जुर्माना न भरने की स्थिति में मंत्री मधु बंगारप्पा को छह महीने की साधारण कैद भुगतनी होगी।

    Hero Image
    शिक्षा मंत्री बंगारप्पा भरे 6.96 करोड़ रुपये जुर्माना या फिर जाए जेल (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, बेंगलुरु। बेंगलुरु जन प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालतों ने 2011 के चेक बाउंस मामले में कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा को दोषी ठहराया है। इसके साथ ही उन पर 6.96 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने कहा है कि जुर्माना न भरने की स्थिति में मंत्री मधु बंगारप्पा को छह महीने की साधारण कैद भुगतनी होगी। यह आदेश शुक्रवार को दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद बीजेपी ने उनके इस्तीफे की मांग की है।

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि चेक बाउंस मामले में कांग्रेस सरकार के मंत्री को अपराधी घोषित किया गया है. उन्होंने कहा, यह सरकार की गरिमा और शिक्षा की पवित्रता पर काला धब्बा है।

    बंगारप्पा को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। अन्यथा, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को उनका इस्तीफा मांगना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार अहंकारी हुई और इस मामले में लापरवाही की तो राज्य के शिक्षा क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा झटका लगेगा।

    भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि जिनसे शिक्षा क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने की उम्मीद की जाती है, वे धोखाधड़ी में लिप्त हैं और उन्हें अपराधी घोषित कर दिया गया है।

    उन्होंने कहा, "वह शिक्षा विभाग कहां ले जाएंगे? सूत्रों के मुताबिक, वह कन्नड़ पढ़ या लिख नहीं सकते।"

    मंत्री मधु बंगारप्पा को राजेश एक्सपोर्ट्स को 6.96 करोड़ रुपये की लंबित राशि का भुगतान करना था और उन्होंने एक चेक जारी किया था जो बाउंस हो गया था।

    बंगारप्पा ने एक वचन पत्र प्रस्तुत किया था कि वह जनवरी 2024 के अंत तक 50 लाख रुपये का भुगतान कर देंगे। हालाँकि, अदालत ने बाध्य नहीं किया क्योंकि पिछला वचन निराधार हो गया था।

    कोर्ट ने आदेश दिया था कि जुर्माने की रकम में से 6.96 लाख रुपये शिकायतकर्ता को मुआवजे के तौर पर और 10 हजार रुपये सरकार को दिए जाएं।

    आकाश ऑडियो-वीडियो प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के रूप में बंगारप्पा चेक बाउंस मामले में दूसरे आरोपी थे।

    विशेष अदालत की न्यायाधीश प्रीत जे ने आदेश पारित किया था।

    कोर्ट ने मामले को खींचने के लिए मंत्री के रवैये की भी आलोचना की थी। बंगारप्पा ने मामले को रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।

    यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Road Accident: त्रिची-रामेश्वरम राजमार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत और 19 लोग घायल

    यह भी पढ़ें- Israel Embassy Blast: इजराइली दूतावास विस्फोट मामले से जल्द उठेगा पर्दा, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

    comedy show banner
    comedy show banner