Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '21 दिनों में पैसे डबल...' केरल के इस कपल ने सच कर दिखाया 'फिर हेरा फेरी' वाला खेल, 300 से अधिक लोगों को लगाया करोड़ों रुपये का चूना

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 04:33 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक दंपती टॉमी और शाइनी पर ए एंड ए चिट्स एंड फाइनेंस नामक चिटफंड के माध्यम से सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है। दंपती 15-20% तक के उच्च रिटर्न का वादा करते थे। पीड़ितों का कहना है कि शुरू में हाई रिटर्न दिया गया फिर भुगतान बंद हो गया। 300 से अधिक निवेशकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दंपती फ़िलहाल फरार हैं।

    Hero Image
    केरल के दंपती ने सैकड़ों लोगों को लगाया करोड़ों का चूना।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फिर हेरा फेरी में जब राजू (अक्षय कुमार) जल्द अमीर बनने की स्कीम श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबू भैया (परेश रावल) को समझाते हैं। तीनों मिलकर लक्ष्मी चिट फंड की मैनेजर अनुराधा (बिपाशा बसु) को 1 करोड़ रुपये देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसों की लालच में तीनों अपनी सारी संपत्ति चिट फंड को दे देते हैं। आखिरकार जब तीनों 21 दिनों के बाद 1 करोड़ के बदले 2 करोड़ रुपये लेने जाते हैं, तो तीनों के होश उड़ जाते हैं। तीनों को पता चलता है कि जिस अनुराधा को तीनों ने पैसे दिए थे उसने उन्हें लूट लिया।

    दरअसल, यह तो फिल्म की कहानी है, लेकिन बेंगलुरु में एक ऐसी ही एक घटना घटी है, जहां एक दंपती ने सैकड़ों लोगों को इन्वेस्टमेंट और पैसों के हाई रिटर्न की जाल में फंसा। टॉमी और शाइनी नामक मियां-बीबी पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है।

    केरल निवासी दंपती टॉमी और शाइनी पिछले 25 वर्षों से बेंगलुरु में रह रहे हैं और 'ए एंड ए चिट्स एंड फाइनेंस' नामक चिटफंड संस्था चला रहे हैं, जो निवेश पर 15 से 20 प्रतिशत तक का उच्च रिटर्न देती है।

    पीड़ितों ने क्या कहा?

    पीड़ितों का कहना है कि शुरू में भरोसा बढ़ाने के लिए दंपती लगातार पैसों पर हाई रिटर्न दे रहे थे। लेकिन कुछ दिनों के बाद पैसों का भुगतान बंद हो गया। इसके बाद दंपती से संपर्क भी टूट गया। कम से कम 300 निवेशकों ने दंपती के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।

    राममूर्ति नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, दंपति ने लोगों को अपने जीवन भर की बचत, बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा व्यय और शादियों के लिए अलग रखे गए पैसे निवेश करने के लिए राजी किया। कुछ लोगों ने तो अपनी संपत्ति भी बेचकर ऐसी योजना में निवेश कर दिया जो उन्हें सुरक्षित वित्तीय योजना लगी।

    दंपती हुए फरार

    जानकारी के मुताबिक, दंपती के मोबाइल फोन बंद हैं और कार्यालय भी बंद हो गया है। गौरतलब है कि दंपती भी गायब हैं।