Bengaluru Cafe Blast: 'आपसी दुश्मनी समेत हर एंगल से हो रही जांच', रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट पर गृह मंत्री का बयान
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट की जांच तेजी से की जा रही है। इसी बीच गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि स्थिर सरकार को देखते हुए कई निवेशक यहां आ रहे हैं ऐसा या तो निवेशकों को बेंगलुरु आने से रोकने के लिए या किसी अन्य अज्ञात कारणों से किया गया होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कारोबारी प्रतिद्वंद्वियों ने ईर्ष्या के कारण ऐसा किया होगा।

पीटीआई, बेंगलुरु। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट की हर एक एंगल से जांच की जा रही है। कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि पुलिस व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता, चुनाव और राज्य में स्थिर सरकार के मद्देनजर बेंगलुरु आने वाले निवेशकों को आतंकित करना कुछ ऐसे पहलू हैं, जिन पर जांच की जा रही है।
जांच में जुटी आठ टीमें
यह विस्फोट शुक्रवार को पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे में हुआ। टोपी, मास्क और चश्मा पहने एक व्यक्ति इस मामले में मुख्य संदिग्ध है और अभी भी उसका पता नहीं चल पाया है। गृह मंत्री ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए आठ टीमें काम कर रही हैं और उनके साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी, राष्ट्रीय सुरक्षा समूह (एनएसजी) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) भी टीमें भी जांच में लगी हुई हैं।
सभी पहलुओं से हो रही जांच
परमेश्वर ने कहा, "स्थिर सरकार को देखते हुए कई निवेशक यहां आ रहे हैं, ऐसा या तो निवेशकों को बेंगलुरु आने से रोकने के लिए या किसी अन्य अज्ञात कारणों से किया गया होगा।" मंत्री ने कहा कि कारोबारी प्रतिद्वंद्वियों ने ईर्ष्या के कारण ऐसा किया होगा। यह भी एक पहलू है, जिस पर चर्चा हो रही है।
गृह मंत्री ने कहा कि रामेश्वरम कैफे में 11 इकाइयां हैं और मालिक अपनी 12वीं इकाई स्थापित करने की योजना बना रहे थे, जिसके लिए एडवांस पेमेंट भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा, "हम इस मामले को सुलझा लेंगे, हम इसे नहीं छोड़ेंगे। यह मामला कितना भी मुश्किल क्यों न हो, हमारा विभाग इसका भंडाफोड़ करेगा।"
लोगों से की खास अपील
मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे केवल उनके, पुलिस और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा जारी बयानों पर भरोसा करें और किसी प्रकार की अटकलों पर ध्यान न दें। 19 नवंबर, 2022 को मंगलुरु में प्रेशर कुकर विस्फोट से संबंधित एक प्रश्न पर, परमेश्वर ने कहा कि विस्फोटकों और अन्य उपकरणों का जमावड़ा वैसा ही था जैसा मंगलुरु की घटना में था, लेकिन तुलना का मतलब यह नहीं है कि विस्फोट के पीछे वही गिरोह था।
कम तीव्रता वाला था विस्फोट
मंत्री ने कहा, "बैटरी और टाइमर का जिस तरह से इस्तेमाल किया गया है, वह एक जैसा लगता है। हमें जांच को आगे ले जाना है। हम नहीं जानते कि यह उसी संगठन ने किया है या उन्हीं लोगों ने किया है।
उन्होंने कहा कि यह कम तीव्रता वाला था, अगर मात्रा अधिक होती तो तीव्रता भी अधिक होती। परमेश्वर ने कहा, "मैंने भी दौरा किया और वहां बोल्ट और कीलें देखीं। वहां और अधिक मौतें भी हो सकती थीं। सौभाग्य से यह ज्यादा विनाशकारी नहीं था।"
यह भी पढ़ें: Bengaluru Blast: IED ब्लास्ट के बाद अब इस शुभ दिन खुलेगा रामेश्वरम कैफे, CEO राघवेंद्र राव ने लोगों से की अपील
सीसीटीवी खंगालने से मिला आरोपी का सुराग
संदिग्ध के बारे में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि पुलिस ने लगभग 40 से 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। उन्होंने कहा, "ऐसी जानकारी है कि वह एक बस से आया था। उस समय के आसपास 26 बसें वहां से गुजरीं। हमने सभी 26 बसों की जांच की। हमें वह बस मिल गई है, जिसमें उसने यात्रा की थी। उसने टोपी, मास्क और चश्मा पहना हुआ था।"
विपक्ष की कड़ी आलोचना
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने विपक्ष की कड़ी आलोचना की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नकारात्मक बयान जारी करने से बचना चाहिए, क्योंकि सरकार अपनी जांच जारी रखे हुए है।
कैफे मालिक की राज्य सरकार से अपील
इस बीच, रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक और सीईओ, राघवेंद्र राव ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और सख्त कार्रवाई का आह्वान किया। राघवेंद्र ने घायल लोगों और कर्मचारियों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा, "मैं कर्नाटक सरकार और भारत सरकार से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करता हूं कि यह घटना भारत में कहीं भी न हो।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।