Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे की कातिल स्टार्टअप कंपनी की सीईओ की होगी मानसिक जांच, सूचना सेठ को जनवरी में किया गया था गिरफ्तार

    By Admin JagranEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 04 Mar 2024 10:21 PM (IST)

    गोवा की अदालत ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ (39) के पिता को चिकित्सकों के बोर्ड से बेटी के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराने के आवेदन को अनुमति दे दी। पति के साथ तलाक विवाद में फंसी सूचना सेठ पर गोवा की यात्रा के दौरान कैंडोलिम स्थित सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार वर्षीय पुत्र की हत्या करने का आरोप है।

    Hero Image
    बेटे की कातिल स्टार्टअप कंपनी की सीईओ की होगी मानसिक जांच। फाइल फोटो।

    पीटीआई, पणजी। गोवा की अदालत ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ (39) के पिता को चिकित्सकों के बोर्ड से बेटी के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराने के आवेदन को अनुमति दे दी।

    सूचना सेठ पर है अपने बेटे की हत्या का आरोप

    पति के साथ तलाक विवाद में फंसी सूचना सेठ पर गोवा की यात्रा के दौरान कैंडोलिम स्थित सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार वर्षीय पुत्र की हत्या करने का आरोप है। उसे गत आठ जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से बैग में बेटे के शव के साथ गिरफ्तार किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने किया विरोध

    सूचना सेठ के पिता ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम के तहत चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराने के लिए बाल अदालत के समक्ष आवेदन दिया था। सुनवाई के दौरान पुलिस ने याचिका का विरोध किया था और कहा कि हिरासत में मानसिक स्वास्थ्य आकलन के दौरान उसमें मानसिक बीमारी का कोई लक्षण नजर नहीं आया।

    यह भी पढ़ेंः JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, यहां से बने रहेंगे सांसद

    नए सीरे से करना होगा जांच

    सूचना सेठ के पिता की ओर से पेश अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि उसकी मानसिक स्थिति की नए सिरे से जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश करना होगा। उसने कहा कि आगे की जांच के लिए उसे मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत बोर्ड के पास भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः Electoral Bonds: इलेक्टोरल बांड मामले में SBI ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, आवेदन दाखिल कर मांगा अतिरिक्त समय

    comedy show banner
    comedy show banner