निर्वाचन आयोग ने की बंगाल में एसीईओ-जेसीईओ की नियुक्ति, SIR के काम में आएगी तेजी
केंद्रीय चुनाव आयोग ने बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारियों के तहत नदिया के जिलाधिकारी एस अरुण प्रसाद को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी और हरिशंकर पाणिकर को संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। राज्य सरकार द्वारा भेजे गए आईएएस अधिकारियों की सूची से इनका चयन हुआ है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की तैयारियों के तहत केंद्रीय चुनाव आयोग ने नदिया के जिलाधिकारी एस अरुण प्रसाद को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी व बंगाल सरकार के वित्त विभाग के विशेष सचिव हरिशंकर पाणिकर की संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी के तौर पर नियुक्ति की है।
राज्य सरकार की ओर से भेजी गई आइएएस अधिकारियों की सूची से इनका चयन किया गया है। दोनों की बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में नियुक्ति की जाएगी। मालूम हो कि ये दोनों पद पिछले दो साल से भी अधिक समय से रिक्त पड़े थे। आयोग ने उप मुख्य चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार से नए सिरे से तीन नाम मांगे हैं। आयोग सूत्रों ने बताया कि इससे बंगाल में एसआइआर के काम में सहूलियत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।