Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्वाचन आयोग ने की बंगाल में एसीईओ-जेसीईओ की नियुक्ति, SIR के काम में आएगी तेजी

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 11:49 PM (IST)

    केंद्रीय चुनाव आयोग ने बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारियों के तहत नदिया के जिलाधिकारी एस अरुण प्रसाद को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी और हरिशंकर पाणिकर को संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। राज्य सरकार द्वारा भेजे गए आईएएस अधिकारियों की सूची से इनका चयन हुआ है।

    Hero Image
    निर्वाचन आयोग ने की बंगाल में एसीईओ-जेसीईओ की नियुक्ति। जागरण फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की तैयारियों के तहत केंद्रीय चुनाव आयोग ने नदिया के जिलाधिकारी एस अरुण प्रसाद को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी व बंगाल सरकार के वित्त विभाग के विशेष सचिव हरिशंकर पाणिकर की संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी के तौर पर नियुक्ति की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार की ओर से भेजी गई आइएएस अधिकारियों की सूची से इनका चयन किया गया है। दोनों की बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में नियुक्ति की जाएगी। मालूम हो कि ये दोनों पद पिछले दो साल से भी अधिक समय से रिक्त पड़े थे। आयोग ने उप मुख्य चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार से नए सिरे से तीन नाम मांगे हैं। आयोग सूत्रों ने बताया कि इससे बंगाल में एसआइआर के काम में सहूलियत होगी।