Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: TMC नेता के भतीजे ने फुटबॉल मैच के दौरान रेफरी को मारी लात, वीडियो वायरल के बाद गिरफ्तार

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 10:26 PM (IST)

    बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शनिवार को एक फुटबाल मैच के दौरान रेफरी को लात मारने के आरोप में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता व मिदनापुर नगर पालिका के अध्यक्ष के भतीजे राजा खान को गिरफ्तार किया गया। इस घटना को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक टकराव छिड़ गया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    तृणमूल नेता के भतीजे ने फुटबाल मैच के दौरान रेफरी को लात मारी, गिरफ्तार (फोटो वीडियो ग्रैब)

     राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शनिवार को एक फुटबाल मैच के दौरान रेफरी को लात मारने के आरोप में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता व मिदनापुर नगर पालिका के अध्यक्ष के भतीजे राजा खान को गिरफ्तार किया गया। इस घटना को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक टकराव छिड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का वीडियो वायरल

    इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ है जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष के भतीजे को एक फुटबाल मैच में बाधा डालते और रेफरी के पेट में लात मारते देखा जा रहा है। हालांकि दैनिक जागरण ने इस वीडियो की सत्यता की जांच नहीं की है।

     युवक की पहचान राजा खान के रूप में हुई

    घटना में शामिल युवक की पहचान राजा खान के रूप में हुई, जो मिदनापुर नगर पालिका के अध्यक्ष सौमेन खान का भतीजा है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मिदनापुर शहर के एक स्थानीय खेल के मैदान में जूनियर फुटबाल मैच चल रहा था और एक टीम को राजा खान का संरक्षण प्राप्त था।

    विवाद तब शुरू हुआ जब रेफरी लक्ष्मण मंडी ने राजा खान द्वारा समर्थित टीम के एक गोल को अस्वीकार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद राजा खान अपने कुछ लोगों के साथ मैदान में घुस आए और मैच में बाधा डाली, रेफरी से तीखी बहस की और अंतत: उनके पेट में लात मार दी।

    घटना के समय उनके चाचा पालिक अध्यक्ष सौमेन खान अतिथि के रूप में मौजूद थे। पीड़ित रेफरी एक स्कूल के शिक्षक और खड़गपुर सबडिवीजन रेफरी एसोसिएशन के सदस्य हैं।

    सुवेंदु अधिकारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की

    बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस की असली संस्कृति को दर्शाता है।

    सुवेंदु ने एक्स पर लिखा, चाहे वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हों जो चुनावी मैदान में रेफरी की भूमिका निभाने वाले भारतीय चुनाव आयोग पर हमला कर रही हों, या फिर स्थानीय फुटबाल टूर्नामेंट के दौरान मैदान में तृणमूल के इस तुच्छ और महत्वहीन सदस्य राजा खान हो जो रेफरी पर घिनौने हमला कर रहा है, वास्तव में यह तृणमूल की संस्कृति है।

    तृणमूल ने भी इस घटना की निंदा की है

    दूसरी ओर, तृणमूल ने भी इस घटना की निंदा की है। तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा, यह मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन एक स्थानीय नेता के भतीजे के गलत काम के लिए तृणमूल कांग्रेस को क्यों जि़म्मेदार ठहराया जाना चाहिए? हम इस मामले पर भाजपा नेताओं की बड़ी-बड़ी बातें नहीं सुनेंगे।