Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलयालम साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए 'मलयाला रत्न' पुरस्कार से सम्मानित हुए बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 04:55 PM (IST)

    बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मलयालम साहित्य में योगदान के लिए 'मलयाला रत्न' पुरस्कार मिला। उनकी पुस्तक 'मिथ एंड साइंस' को 'वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक' चुना गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बोस की 14 पुस्तकों का विमोचन किया। महापौर ने इसे साहित्य के प्रति उनका समर्पण बताया, जिसपर बोस ने पुरस्कार पाठकों को समर्पित किया।

    Hero Image

    राज्यपाल बोस 'मलयाला रत्न' से सम्मानित

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस को मलयालम साहित्य में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित 'मलयाला रत्न' पुरस्कार से सोमवार को सम्मानित किया गया। राजभवन के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

    बोस की पुस्तक 'मिथ एंड साइंस - ओरु पुनर्वयन' को केरल के कोच्चि के एर्नाकुलथप्पन ग्राउंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव में "वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक" चुना गया।

    14 पुस्तकों का राज्यपाल पटेल द्वारा विमोचन

    महोत्सव के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस ने की। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल बोस द्वारा लिखित 14 पुस्तकों का विमोचन किया और उन्हें कोच्चि के महापौर एम. अनिल कुमार को सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष रूप से, राज्यपाल बोस की एक पुस्तक को "वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक" चुना गया है। उपन्यासों और बेस्टसेलर सहित 160 से अधिक पुस्तकों के विपुल लेखन करियर के साथ राज्यपाल बोस अपनी साहित्यिक प्रतिभा से पाठकों को प्रेरित करते रहते हैं।

    'मिथ एंड साइंस' वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक

    इस मौके पर कोच्चि के महापौर ने कहा कि 'मलयाला रत्न' पुरस्कार मलयालम साहित्य के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है और हम इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हैं।

    वहीं, डा बोस ने कहा कि मैं यह पुरस्कार केरल और दुनिया भर के पाठक वर्ग को समर्पित करता हूं जिन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है। बताते चलें कि केरल राज्यपाल बोस का गृह राज्य है।