Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में BJP विधायक पर हमला, गाड़ी में भी तोड़फोड़; TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:07 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक सुशील बर्मन पर कूचबिहार जिले में भीड़ ने हमला किया और उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि हमलावर टीएमसी से जुड़े थे। घोक्साडांगा रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हमले में विधायक के सुरक्षा गार्ड और निजी सहायक घायल हुए हैं।

    Hero Image
    पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में BJP विधायक पर हमला। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bengal News: पश्चिम बंगाल में एक बीजेपी विधायक को भीड़ ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि ये हमला करने वाले लोगों में अधिकांश लोग कथित तौर पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से जुड़े हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूचबिहार जिले में शुक्रवार दोपहर भाजपा विधायक सुशील बर्मन पर भीड़ ने हमला किया और उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले के बाद विधायक लिखित तौर पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हमले में भाजपा विधायक के एक सुरक्षा गार्ड और उनके निजी सहायक को चोटें आईं।

    कहां हुई ये घटना

    शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह घटना घोक्साडांगा रेलवे स्टेशन पर हुई। यहां पर माथाभांगा विधायक कोलकाता जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए आए थे।

    घटना के बाद जांच करने पहुंच एक अधिकारी ने बताया कि जब बर्मन वहां पहुंचे तो लोगों का एक समूह प्रदर्शन करने लगा और उनसे विधायक के तौर पर पिछले चार साल में क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में पूछने लगा। स्थिति तब बिगड़ गई जब विधायक अपना संयम खो बैठे और वहां मौजूद लोगों से बहस करने लगे। इसी दौरान विधायक के वाहन पर हमला किया गया।

    MLA के वाहन को भी किया गया क्षतिग्रस्त

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर विधायक की गाड़ी पर पत्थर फेंके। इस हमले के कारण वाहन का पिछला शीशा टूट गया। वहीं, जैसे ही बर्मन घोक्साडांगा पुलिस स्टेशन पहुंचस एक बार फिर टीएमसी के कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप ने थाने के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

    टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लगाए ये आरोप

    इस बीच तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कहा कि जब एमएलए बर्मन यहां पहुंचे तो हम सभी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यकर्ता ने कहा कि हमने विधायक से पूछा कि उन्होंने पिछले चार साल के समय में उन्होंने क्या किया। इसी दौरान वह आपा खो बैठे। (इनपुट पीटीआई के साथ)

    यह भी पढ़ें: '...तो असमिया, हिंदू और बंगाली ममता को छोड़ेंगे नहीं', बंगाल सीएम के आरोप पर हिमंत सरमा का पलटवार

    यह भी पढ़ें: TMC की शहीद दिवस रैली पर विवाद, कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचा मामला; कमिश्नर को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश