Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव से पहले भाजपा बंगाल में तेज करेगी अभियान

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2016 05:28 AM (IST)

    बंगाल में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस और माकपा के बाद अब प्रदेश भाजपा भी बड़े पैमाने पर आंदोलन की तैयारी में जुट गई है। रैली और सभाओं की रूपरेखा तैयार करने और उसमें बड़ी संख्या में समर्थकों को एकत्र करने का ब्लू प्रिंट तैयार किया

    कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस और माकपा के बाद अब प्रदेश भाजपा भी बड़े पैमाने पर आंदोलन की तैयारी में जुट गई है। रैली और सभाओं की रूपरेखा तैयार करने और उसमें बड़ी संख्या में समर्थकों को एकत्र करने का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान की अगुवाई राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो 18 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मालदा जिले से आंदोलन का बिगुल बजाएंगे।

    इसके बाद उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में 21 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की सभा होगी। वहीं 22 जनवरी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ब‌र्द्धमान में रैली को संबोधित करेंगी, जबकि भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह 25 जनवरी को हावड़ा में सभा को संबोधित करेंगे।

    सूत्रों की मानें तो केंद्रीय वित्त मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की अगुवाई में गत शुक्रवार को कोलकाता में प्रदेश नेताओं से साथ हुई बैठक के बाद लगातार आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।