Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arunachal Pradesh: हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पहले पायलट ने ATC से की थी बात, जांच में कारणों का चलेगा पता

    By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh Chauhan
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 02:07 PM (IST)

    Helicopter Crash in Arunachal Pradesh हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद भारतीय सेना और वायु सेना द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया। शुरुआती जानकारी में दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।

    Hero Image
    अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में शुक्रवार को हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश

    ईटानगर, एएनआइ। अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में शुक्रवार को सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त विमान में दो पायलट समेत पांच लोग सवार थे। शुक्रवार की की देर शाम तक चार शव निकाले जा चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में बताया कि पांचवें शव को भी निकाल लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि हेलीकॉप्टर के उड़ान के दौरान मौसम अच्छा था। विमान को जून 2015 में सेना की सेवा में शामिल किया गया था। दुर्घटना से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को टेक्निकल गड़बड़ी की जानकारी देने के लिए हेलीकॉप्टर के पायलट से कॉल प्राप्त हुई थी। जांच के दौरान यह कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का प्रमुख बिंदु रहेगा। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए तत्काल जांच आयोग का गठन किया जा चुका है।

    लिकाबली से हेलीकॉप्टर ने भरी थी उड़ान

    रक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर 21 अक्टूबर (शुक्रवार) को सुबह 10:43 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हेलीकॉप्टर ने ने नियमित उड़ान के लिए अरुणाचल प्रदेश-असम सीमा पर लिकाबली (Likabali) से उड़ान भरी थी।

    दुर्घटना के कारणों का अभी नहीं चल सका पता

    अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद भारतीय सेना और वायु सेना द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया। शुरुआती जानकारी में दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। विवरण का पता लगाया जा रहा है।

    स्थानीय लोगों ने खोज एवं बचाव अभियान में की मदद

    स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर जिला अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर तूतिंग से लगभग 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास एक पहाड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो हुआ। अपर सियांग के पुलिस अधीक्षक जुम्मर बसर ने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम घटना के तुरंत बाद दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। उन्होंने कहा कि इलाके से परिचित स्थानीय लोगों ने भी खोज एवं बचाव अभियान में मदद की।

    इसके पहले 5 अक्टूबर को हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश

    बता दें कि जहां हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से 30 किमी से अधिक दूर तूतिंग ऊपरी सियांग जिला मुख्यालय यिंगकिओंग से लगभग 170 किमी उत्तर में है। 5 अक्टूबर के बाद से सैन्य हेलीकॉप्टर की यह दूसरी दुर्घटना है। इसके पहले एक चीता हेलीकॉप्टर तवांग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई थी। एक अन्य घायल हो गया था।