राजस्थान के बांसवाड़ा में हैवानियत की सारी हदें पार, नाबालिग से गैंगरेप के बाद पीड़िता को सड़क पर फेंका
राजस्थान के बांसवाड़ा में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। स्कूल से लौटते समय दो नाबालिगों ने उसे अगवा कर हैवानियत की। आरोपियों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में बोतल भी डाली जिससे वह बेहोश हो गई। उसे सड़क पर फेंक दिया गया जहाँ से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के बांसवाड़ा में एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल से घर लौटते समय दो नाबालिगों ने उसे अगवा कर लिया और उसके साथ बेरहमी से हैवानियत की।
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 20 अगस्त को उनकी बेटी स्कूल के बाद घर लौटने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। तभी बाइक पर दो लड़के आए, जिनमें से एक उसके ही स्कूल का पूर्व छात्र था। उन्होंने उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठाया और एक मकान में ले गए, जहां उन्होंने शराब पीकर उसके साथ गैंगरेप किया और मारपीट की।
हैवानियत की सारी हदें हुई पार
हैवानियत की हदें पार करते हुए, आरोपियों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दी, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद, वे उसे पीपलखूंट क्षेत्र में सड़क पर फेंककर भाग गए। 21 अगस्त को, एक राहगीर ने लड़की को बदहवास हालत में देखा और तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।
पीड़िता को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पीड़िता को बांसवाड़ा से गंभीर हालत में उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी सर्जरी की गई। एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि पीड़िता की हालत बेहद गंभीर थी, लेकिन अब उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैला दिया है। (इनपुट ब्यूरो के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।