Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक में है अकाउंट तो हो जाएं सावधान, एक गलती पड़ेगी भारी; जब्त हो जाएगा खाता?

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 08:30 PM (IST)

    देश के बैंकों ने अवैध लेनदेन के मामलों में खातों को जब्त करने का अधिकार मांगा है। बैंकों का कहना है कि अधिकारियों से अनुमति लेने में कीमती समय बर्बाद किए बिना तेजी से कदम उठाने के लिए ऐसा जरूरी है। धोखेबाज बैंकिंग प्रणाली के जरिये अवैध रूप से धन की हेराफेरी करने के लिए फर्जी खातों का उपयोग करते हैं।

    Hero Image
    बैंकों ने कहा कि अवैध लेनदेन में शामिल खातों को जब्त करने का अधिकार मिले। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, नई दिल्ली। फर्जी खातों के जरिए साइबर धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंकों ने अवैध लेनदेन में शामिल खातों को जब्त करने का अधिकार मांगा है। उनका कहना है कि अधिकारियों से अनुमति लेने में कीमती समय बर्बाद किए बिना तेजी से कदम उठाने के लिए ऐसा जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक आंतरिक कारणों के आधार पर खातों को जब्त करते हैं। हालांकि, धन शोधन रोधक अधिनियम (पीएमएलए) के अनुसार, उनके पास अदालत या कानून प्रवर्तन एजेंसियों (एलईए) से मंजूरी लिए बिना ग्राहक खातों को जब्त करने का अधिकार नहीं है।

    अवैध धन की हेराफेरी के लिए फर्जी खातों का हो रहा इस्तेमाल

    भारतीय बैंक संघ के एक कार्यसमूह ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसके मद्देनजर, हम आरबीआई को सुझाव दे सकते हैं कि वह आगे इस पर विचार करे। धोखेबाज बैंकिंग प्रणाली के जरिये अवैध रूप से धन की हेराफेरी करने के लिए फर्जी खातों का उपयोग करते हैं।

    हर साल हजारों खाते होते हैं जब्त फिर क्यों की गई ऐसी मांग?

    बैंक हर साल ऐसे हजारों खातों को जब्त करते हैं, लेकिन धोखेबाज प्रणाली में खामियों का फायदा उठाकर जल्दी से नए खाते बना लेते हैं। बैंकों ने स्थायी खाता संख्या या पैन की अनुपस्थिति में मतदाता पहचान पत्र और फार्म 60 का उपयोग करके खाते खोलने वाले व्यक्तियों को सत्यापित करने के लिए चुनाव आयोग के आंकड़ों का उपयोग करने और ऐसे खातों पर लेनदेन की संख्या को सीमित करने का प्रस्ताव दिया है।

    रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) को लेनदेन निगरानी प्रणालियों से जोड़ा जा सकता है। कार्यसमूह ने कहा कि प्रौद्योगिकी में निवेश, कर्मचारियों के प्रशिक्षण और हितधारकों के बीच सहयोग से वित्तीय क्षेत्र अधिक सुरक्षित बन सकेगा।

    यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में धड़ल्ले से पैसा लगा रहे लोग, 22 करोड़ से ज्यादा हो गए निवेशक खाते; ये राज्य निकला सबसे आगे

    यह भी पढ़ें: Bank Holiday 2025: तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए आपके राज्य में कब-कब है बैंकों की छुट्टी?