Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी पहचान पत्र के साथ बांग्लादेशी एक्ट्रेस गिरफ्तार, साउथ की फिल्मों में किया काम; कोलकाता पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 09:20 AM (IST)

    बांग्लादेशी अभिनेत्री शांता पॉल को कोलकाता पुलिस ने जाली दस्तावेजों के साथ भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बारीसाल की रहने वाली शांता पॉल के पास से फर्जी आधार और वोटर कार्ड बरामद हुए हैं। मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाली शांता पॉल मिस ब्यूटीफुल आइज का खिताब भी जीत चुकी हैं और उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है।

    Hero Image
    फर्जी दस्तावेजों के साथ कोलकाता में बांग्लादेशी अभिनेत्री शांता पॉल गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की अभिनेत्री शांता पॉल को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उन पर आरोप है कि वे फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में रह रही थी। शांता पॉल बांग्लादेश के बारीसाल की रहने वाली हैं और पिछले कुछ सालों से कोलकाता में रह रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेशी अभिनेत्री के पास से फर्जी आधार और वोटर कार्ड मिला है, जिसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया है। 8 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 8 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

    मॉडलिंग से शुरू किया करियर

    फर्जी दस्तावेद का मामला सामने आने के बाद शांता पॉल सुर्खियों में है। पॉल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और उन्होंने सबसे पहले 'फ्रेश लुक' नाम की एक मॉडल हंट कम्पिटिशन में हिस्सा लिया था और उसे जीता भी था।

    कौन हैं शांता पॉल?

    साल 2019 में शांता पॉल ने मिस एशिया ग्लोबल कम्पिटिशन में हिस्सा लिया था, जिसमें 24 देशों की मॉडल शामिल थी। इस प्रतियोगिता में वे टॉप-5 तक पहुंची थी और उन्हें 'मिस ब्यूटीफुल आइज' का खिताब मिला था।

    मॉडलिंग में नाम कमाने के बाद शांता पॉल ने कई फैशन शोज में हिस्सा लिया और देश-विदेश में कई रैप वॉक भी किए। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई।

    फिल्मों में भी किया काम

    शांता पॉल कई टीवी एड्स में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने बंगाली और सउथ की भी फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। शांता अपनी एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं।

    अमेरिका के साथ भारत ने 'रेड लाइन' की तय, ट्रंप के सामने नहीं झुकेगा नया हिंदुस्तान! केंद्रीय मंत्री ने कर दिया साफ