Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु के छात्र ने पीएम मोदी को चिट्ठी के साथ भेजी पेंटिंग, मिली जमकर तारीफ

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 27 Aug 2021 09:48 AM (IST)

    प्रधानमंत्री ने कहा- रचनात्मक क्षेत्र में युवाओं की लगन और मेहनत को देखना अत्यंत सुखद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर स्टीवेन हैरिस के विचारो ...और पढ़ें

    Hero Image
    PM मोदी ने उभरते कलाकार की थपथपाई पीठ।(फोटो: दैनिक जागरण)

    नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु के एक 20 वर्षीय छात्र की जमकर सराहना की है। इस छात्र ने एक पत्र के साथ प्रधानमंत्री की दो खूबसूरत पेंटिंग उन्हें भेजी थी। छात्र स्टीवेन हैरिस के पत्र का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा कि रचनात्मक क्षेत्र में युवाओं की लगन और मेहनत को देखना अत्यंत सुखद है।प्रधानमंत्री ने स्टीवेन की तारीफ करते हुए लिखा कि उनकी पेंटिंग से उनमें चीजों को गहराई से अनुभव करने की प्रतिभा का पता चलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने स्टीवेन को लिखा, 'आपने जिस बारीकी से सूक्ष्म भावों को कैनवास पर उतारा है, उसे देखकर मन आनंदित हो जाता है।'प्रधानमंत्री ने जन स्वास्थ्य और लोक कल्याण के बारे में स्टीवेन के विचारों की भी प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, 'टीकाकरण अभियान, अनुशासन और 130 करोड़ भारतीयों के सम्मिलित प्रयास इस महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।'

    प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि समाज में सकारात्मकता फैलाने के स्टीवेन के प्रयासों से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। स्टीवेन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में बताया था कि वह पिछले 15 सालों से पेंटिंग कर रहे हैं और विभिन्न स्तर पर 100 से अधिक पुरस्कार भी जीत चुके हैं। पत्र में स्टीवेन ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी प्रेरणा बताया और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के टीकाकरण अभियान की तारीफ भी की थी।

    पिछले 15 सालों से पेटिंग कर रहे हैं स्टीवेन

    इससे पहले स्टीवेन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में बताया था कि वह पिछले 15 सालों से पेंटिंग कर रहे हैं और विभिन्न स्तर पर 100 से अधिक पुरस्कार भी जीत चुके हैं। स्टीवेन ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी प्रेरणा बताया है। साथ ही स्टीवेन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के टीकाकरण अभियान की भी तारीफ की थी।