Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया में 2.17 लाख मिले डुप्लीकेट मतदाता, सूची से हटेंगे नाम

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Wed, 05 Nov 2025 04:58 PM (IST)

    बलिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारी चल रही है, जिसमें 2.17 लाख डुप्लीकेट मतदाता पाए गए हैं। इन मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को डुप्लीकेट मतदाताओं को चिन्ह्रित करने के लिए लगाया है। ग्राम पंचायतों में संभावित उम्मीदवारों की नजर परिसीमन पर टिकी हुई है।

    Hero Image

    जांच के बाद इन सभी मतदाताओं का नाम हटाया जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 की तैयारी तेजी से चल रही है। जनपद के 940 ग्राम पंचायतों में कुल 25.36 लाख 822 मतदाता हैं, लेकिन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 17 ब्लाकों में संभावित 2.17 लाख 189 डुप्लीकेट मतदाता चिह्नित किए गए हैं। जांच के बाद इन सभी मतदाताओं का नाम हटाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत से मतदाता ऐसे हैं जिनका दो अलग-अलग नाम सूची में शामिल है। सूची का अंतिम प्रकाशन होने से पूर्व डुप्लीकेट नाम हटाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। प्रदेश से जारी सूची में बलिया में 6.21 लाख 974 मतदाताओं के डुप्लीकेट होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसको लेकर निर्वाचन अधिकारी की ओर से बीएलओ को लगाया गया है।

    बीएलओ हर गांव में डुप्लीकेट मतदताओं को चिन्ह्रित कर रहे है। ग्राम पंचायतों में संभावित उम्मीदवारों की नजर परिसीमन पर टिकी हुई है। इस बार 1460 मतदान केंद्रों के 3919 बूथों पर मतदान कराने की तैयारी है। चुनाव के लिए पदवार मतपत्र भी एक सप्ताह के अंदर जिले में पहुंच जाएंगे।

    पंचायत चुनाव को लेकर दलगत सक्रियता नहीं
    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अभी राजनीतिक सक्रियता नहीं है, लेकिन जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान आदि पद के संभावित उम्मीदवाराें की सक्रियता बढ़ी है। उनकी ओर से गांवों में भ्रमण कर लोगाें से मेलजोल बढ़ाया जा रहा है। कार्तिक पूर्णिमा या अन्य त्योहार पर पोस्टर के माध्यम से चुनाव लड़ने की सूचना दी जा रही है।